राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में बीते वर्ष 2023 को अलविदा कहने एवं नए साल के आगमन को लेकर पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने जमकर जश्न मनाया। आधी रात को जैसे ही घड़ी सुई 12 पर आई वैसे ही रणथंभौर का आकाश आतिशबाजी की रोशनी से नहा गया।
नववर्ष के स्वागत में रणथंभौर पहुंचे पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों ने जमकर जश्न मनाया। लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर नए साल की शुभकामनाएं दीं। नए साल का स्वागत करने के लिए रणथंभौर के छोटे एवं बड़े होटल्स, रिसॉर्ट, क्लब और रेस्तरां में पार्टी का दौर चला। डीजे की बीट्स पर पूरी मस्ती में लोग थिरकते हुए दिखाई दिए। हर तरफ म्यूजिक और रंग-बिरंगी लाइट्स नजर आई।
इस साल रणथंभौर में पर्यटन सीजन पीक पर रहा, जिसके चलते बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी रणथंभौर पहुँचे। सुबह से लेकर देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी हुई है। कई होटल्स ने नववर्ष के स्वागत के लिए डीजे नाइट्स और अलग-अलग प्रोग्राम्स का आयोजन किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी देर रात तक न्यू ईयर के जश्र डूबे रहे।
साल 2023 को विदा करने के लिए जैसलमेर ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। शानदार तरीके से सैलानियों के लिए सजाए होटल और रिसोर्ट ने सबका दिल जीत लिया।
राजस्थानी लोक गीतों और कालबेलिया डांस से लेकर बॉलीवुड गीत संगीत और बैंड ने सभी सैलानियों को झूमा दिया। रेतीले टीलों के बीच करीब 150 से भी ज्यादा रिसोर्ट तथा होटलों में डीजे पार्टी का आयोजन किया गया।
गोल्डन सिटी जैसलमेर के रिसोर्ट्स में लोक कलाकारों ने चकरी, घूमर, कालबेलिया और भवई नृत्यों के शो पेश किए। सैलानियों को राजस्थानी संस्कृति की खुशबू वाले बाजरी के सोगरे और कैर-सांगरी की सब्जी के साथ इंटरनेशनल फूड का भी जायका पेश किया गया।
#Rajasthan #News #Rajasthan #Immersed #Year #Celebrations #Kalbelia #Fireworks #Attracted #Tourists #Amar #Ujala #Hindi #News #Live