You are currently viewing Rajasthan News: Self-reliant India Utsav Exhibition Inaugurated At Dussehra Maidan, Artisan Came From 15 State – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Self-reliant India Utsav exhibition inaugurated at Dussehra maidan, artisan came from 15 state

आत्मनिर्भर भारत उत्सव प्रदर्शनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दशहरा मैदान में आयोजित इस प्रदर्शनी में करीब 15 राज्यों से आए बुनकरों और हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। प्रदर्शनी के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने यहां पहुंचकर जमकर शॉपिंग की।

भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति और परंपराओं से देशवासियों को परिचित करवाने तथा बुनकरों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा देशभर में आत्मनिर्भर उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर यह प्रदर्शनी दशहरा मैदान में 3 से 8 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।

प्रदर्शनी में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश समेत 15 राज्यों के बुनकर और हस्तशिल्पी यहां पहुंचे हैं। प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित साड़ियां, चादरें, सूट, दुपट्टे, स्टोल, शॉल आदि के साथ ही सजावटी आभूषण, जूट से बने पर्दे, थैले, जोधपुरी मोजड़ी आदि उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

उद्घाटन के अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्थानीय कच्चे माल और स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पाद लोगों को हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। इस तरह के आयोजनों से हस्तशिल्पियों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन मिलता है।

#Rajasthan #News #Selfreliant #India #Utsav #Exhibition #Inaugurated #Dussehra #Maidan #Artisan #State #Amar #Ujala #Hindi #News #Live