अवैध खनन पर ड्रोन से निगरानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत जिला कलेक्टर बी.पी. कलाल के निर्देशानुसार जिले में दो स्थानों चैक पोस्ट स्थापित कर अवैध खनन की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। साथ ही केचमेंट क्षेत्र में स्थित खनन पट्टों का भी सर्वे किया जा रहा है।
खनन अभियंता ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 70 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 34 प्रकरण अवैध खनन के, 27 प्रकरण अवैध परिवहन के तथा 9 प्रकरण अवैध भंडारण के हैं। इस संबंध में अब तक कुल 36 वाहनों को जब्त कर, 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 8 हजार 4 टन विभिन्न खनिजों को जब्त करते हुए, कुल 33.3 लाख की राशि वसूल की गई है। जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए खान विभाग, राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उपखण्ड स्तर पर 08 जांच दल व 04 टोल नाकों पर परिवहन विभाग के जांच दलों का गठन किया गया है, ये दल लगातार सक्रिय रह कर अवैध खनन की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
#Rajasthan #News #Monitor #Drones #Stop #Illegal #Mining #District #Administration #Initiative #Amar #Ujala #Hindi #News #Live