You are currently viewing Rajasthan News: Withdrawal Of Money From Account By Changing Atm Card, One Accused Arrested By Police – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Withdrawal of money from account by changing ATM card, one accused arrested by police

सदर कोतवाली, अजमेर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए  बताया कि विनायक विहार कॉलोनी निवासी चन्द्रकान्ता पाण्डेय (65) ने 7 फरवरी को कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने कचहरी रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से एक हजार रुपये निकालने के बाद पास ही खडे़ दो युवकों ने बैलेंस चेक करने के लिए कहा था। इस दौरान उन्होंने कार्ड बदलकर बाद में 6 बार ट्रांजेक्शन कर 84 हजार रुपए निकाल लिए। युवकों की उम्र करीब 30 से 35 साल थी। 

पुलिस ने जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और एटीएम से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोनू (28) पुत्र सुरेश कुमार सांसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही वारदात में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश भी कर रही है।

#Rajasthan #News #Withdrawal #Money #Account #Changing #Atm #Card #Accused #Arrested #Police #Amar #Ujala #Hindi #News #Live