You are currently viewing Rajasthan News: Youth Dies After Falling Under Speeding Trolley Filled With Gravel, Driver Runs Away – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: Youth dies after falling under speeding trolley filled with gravel, driver runs away

ट्रैक्टर ट्रॉली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर के राजाखेड़ा थानातंर्गत एक 25 वर्षीय युवक बाइक से दूध कलेक्शन करने जा रहा था तभी तेज रफ्तार बजरी की ट्रॉली पलटने से वह उसके नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप पुत्र लोचन सिंह के रूप में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय संदीप दूध कलेक्शन का काम करता था। बुधवार को संदीप राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव समोना में दूध का कलेक्शन करने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही बजरी से भरी ट्रॉली पलटने से वह उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बजरी से भरी ट्रॉली संतुलन बिगड़ने की वजह से पलट गई थी। बजरी माफिया ट्रैक्टर को ट्रॉली के हुक से खोलकर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लाश को रेस्क्यू किया। 

थाना प्रभारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

#Rajasthan #News #Youth #Dies #Falling #Speeding #Trolley #Filled #Gravel #Driver #Runs #Amar #Ujala #Hindi #News #Live