You are currently viewing Rajasthan: Pilot spoke openly on the reasons for defeat in assembly elections, now made this big revelation| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में इस समय लोकसभा चुनावों से ज्यादा विधानसभा चुनावों में हार के क्या कारण थे इन पर चर्चा है। लगभग एक सप्ताह पूर्व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कारण गिनाए थे और अब सचिन पायलट ने भी उन कारणों का खुलासा कर दिया है, जिनके वजह से हार हुई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव जीतने का हमारे पास काफी अच्छा मौका था। लेकिन हम जीत हासिल नहीं कर पाए। बता दें की पायलट ने ये बात एक चैनल के प्रोग्राम में कही। पायलट ने सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा की बात को दोहराते हुए कहा कि हमने मंत्रियों को टिकट दिए, जो नहीं जीत पाए। 

उन्होंने कहा की यदि हम इन सीटों पर दूसरे उम्मीदवार उतारते तो शायद हमारा प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था। पायलट ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कई कारण बताए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता पार्टी की अहम कड़ी होता है। पायलट ने कहा कि पार्टी शायद अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखने में विफल रही।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 


#Rajasthan #Pilot #spoke #openly #reasons #defeat #assembly #elections #big #revelation #national #News #Hindi