You are currently viewing Rajasthan: PM Modi will come to Rajasthan after August 15, not July 28! This big reason came to the fore| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश का 28 जुलाई को दौरा करने जा रहे थे। यहां पीएम मोदी नागौर जिले के खरनाल में एक सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन अब खबरें यह है की पीएम मोदी का दौरा स्थिगित हो गया है और उसका कारण भी सामने आ गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा यहा जाटो और नौजवानों को साधने का काम एक साथ करना चाहती थी और पीएम के इस दौरे की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री केलाश चौधरी को दी गई थी। लेकिन उनके खरनाल में पहुंचते ही उनका विरोध हो गया। खबरे तो यह भी है की उन्हें काले झंडे दिखाए गए और विकास कार्य नहीं होने की बात कही गई।

ऐसे में अब खबरें यह भी है की इस घटना के बाद बीजेपी अध्यक्ष के पास दिल्ली से फोन आ गया है की पीएम का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। जिसे अब 15 अगस्त के बाद कराया जा सकता है। वहीं भाजपा के कुछ लोगों को कहना है की अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है। 

PC- ABP NEWS

 


#Rajasthan #Modi #Rajasthan #August #July #big #reason #fore #national #News #Hindi