इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक महीने में दूसरी बार राजस्थान के दौरेे पर आ रहे है। इसका बड़ा कारण प्रदेश में विधानसभा चुनावों का होना है। वैसे तो पीएम मोदी 28 जुलाई को नौगौर के खरनाल में सभा करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से ये कार्यक्रम स्थगित हो गया और अब एक दिन पहले यानी 27 जुलाई को ही पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा सीकर में तय हुआ है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी 27 जुलाई को सीकर के जिला खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत के साथ किसान सम्मान निधि की राशि भी अब यहीं से किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के साथ स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे।
मीडिया रिपाटर्स के अनुसार पीएम मोदी की सभा सुबह 11 बजे शुरू होगीं। जिसमें पीएम किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड रुपए ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी की सभा के लिए स्टेडियम में तीन हैलीपेड बनाए जाएंगे।
pc- abp news
#Rajasthan #Prime #Minister #Modi #Sikar #July #Nagaur #big #reason #fore #national #News #Hindi