You are currently viewing Rajasthan: Sachin Pilot got a place in CWC, the way to go to Delhi was cleared, got the post after three years| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा कर दी है। इस कमेटी की घोषणा को 2024 के लोकसभा चुनावों की नजर से देखा जा रहा है। खरगे की टीम में कई सीनियर नेताओं को जगह मिली है। साथ ही राजस्थान से सचिन पायलट को भी इसमें मेंबर बनाया गया है। 

बता दे की पिछले तीन साला से पायलट के पास कोई पद नहीं था। लेकिन अब उनको ये पद मिला है। सचिन पायलट को सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य नियुक्त कर पार्टी हाईकमान ने करीब तीन साल बाद संगठन में एडजस्ट कर दिया है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रह चुके जितेंद्र सिंह को भी कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी मेंबर नियुक्त किया है।

वहीं राजस्थान से हरीश चौधरी को भी शामिल किया गया है। राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बतौर राष्ट्रीय महासचिव इसमें शामिल किया गया है। बता दें की सीडब्ल्यूसी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा या अन्य नेताओं को स्थान नहीं दिया गया है। 

PC- ABP NEWS

 


#Rajasthan #Sachin #Pilot #place #CWC #Delhi #cleared #post #years #national #News #Hindi