You are currently viewing Rajasthan: Sachin Pilot said a big thing about Himachal government, it will happen soon…| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। पार्टी के विधायकों के बागी होने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान विधायक सचिन पायलट ने भी एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी पहाड़ी राज्य में राजनीतिक संकट को जल्द ही सुलझा लेगी।

वहीं राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वह बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में भाजपा विफल रही है। उन्होंने मीडिया से कहा, हमारी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं वे सभी से बात करेंगे और उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।

बता दें की हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट हार गई। राज्यसभा चुनाव में पार्टी के छह विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग के कारण ये संकट आया है। 

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 


#Rajasthan #Sachin #Pilot #big #Himachal #government #happen #soon.. #national #News #Hindi