You are currently viewing Rajasthan: The high command entrusted Govind Singh Dotasara with a big responsibility, now he will show it in giving tickets to the candidates.| national News in Hindi

इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारी कांग्रेस की और लगातार जारी है। दिल्ली में बैठक होने के बाद लगातार फैसले लिए जा रहे है। नंवबर में होने वाले चुनावों से पहले कांग्रेस ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है। जिसमें राजस्थान के कुल 29 लोगों को जगह मिली है।

आपको बता दें की राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे नम्बर पर तो तीसरे नंबर पर जितेंद्र सिंह को जगह मिली है। वहीं सचिन पायलट चौथे स्थान पर हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस कमेटी का काम चुनाव प्रत्याशियों को चुनना होता है और वो आलाकमान पर निर्णय छोड़ देते हैं। वहीं इस लिस्ट के आ जाने के बाद केंद्रीय कांग्रेस चुनाव समिति में सचिन पायलट को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

pc- oneindia hindi

 


#Rajasthan #high #command #entrusted #Govind #Singh #Dotasara #big #responsibility #show #giving #tickets #candidates #national #News #Hindi