इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब गिनती का समय बचा है और इस बचे समय में कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगाने में जुट गई है। वैसे राजस्थान में कांग्रेस ने किसी चेहरे को आगे नहीं किया है। लेकिन ये सबको पता है की राजस्थान में इस बार भी अशोक गहलोत के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और इसका कारण यह है की वो प्रदेश के सीएम भी है और प्रदेश में पार्टी के बड़े चेहरे भी।
लेकिन बात अगर भाजपा की करें तो इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा किसी को भी सीएम फेस डिक्लियर नहीं कर रही है। पहले जहां वसुंधरा राजे के कयास लगाए जा रहे थे वो भी अब सामने नहीं है। इसका ताजा उदहारण यह है की जयपुर में भाजपा ने बड़ा प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में राजे मौजूद नहीं थी।
जबकी पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही इस प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया। ऐसे में इस बार का विधानसभा चुनाव राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ओर चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। हालांकि अभी तीन महीने का समय और इस बचे समय में भाजपा क्या खेल करती है वो देखने वाली बात होगी।
pc- aaj tak, amarujala
#Rajasthan #time #contest #Gehlot #Modi #elections #Vasundhara #Raje #face #national #News #Hindi