इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में मात्र 2 महीने का समय बचा है और ऐसे में भाजपा राजस्थान में सत्ता बदलने के लिए परिर्तन यात्रा निकाल रही है। भाजपा ने अपनी चौथी परिवर्तन यात्रा को गोगामेड़ी से रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरीझंडी दिखाई और जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर आयोजित सभा में गडकरी ने चुनावी हुंकार भरी और कांग्रेस के साथ साथ गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नोहर, भादरा और गोगामेड़ी में ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की। सभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि आज राजस्थान में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं ये अंधेरा छटेगा और सूरज निकलेगा।
इस मौके पर गडकरी ने कहा की विकास का कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में राष्ट्रीय महामार्ग का नेटवर्क चार गुना बढ़ गया है। राजस्थान के राष्ट्रीय महामार्ग पर हवाई जहाज उतर रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि चूरू रिंग रोड का काम भी जल्द ही शुरू होगा।
pc- rajasthanchowk.com
#Rajasthan #Union #Minister #Gadkari #targeted #Gehlot #government #Parivartan #Yatra #lotus #development #bloom #national #News #Hindi #Rajasthan #परवरतन #यतर #म #कदरय #मतर #गडकर #न #गहलत #सरकर #पर #सध #नशन #कह