इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के दौरे पर है, अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने जयपुर में महारानी कॉलेज में छात्राओं को राष्ट्रीय निर्माण में महिलाओं की भागीदारी विषय पर संबोधित किया। इस मौके पर धनखड़ ने कहा की आज भारत मजबूत स्थिति में है। पता नहीं कुछ लोग क्यों मजबूत भारत को मजबूर दिखाना चाहते हैं।
उन्होंने इस मौके पर छात्राओं से कहा की जो भी ये काम करे उसको जवाब देना आप सभी का काम है। उन्होंने छात्राओं से कहा- आप आलोचक बनें। समझदारी से काम लीजिए, अपनी बात रखिए। अंत में निर्णय देश के पक्ष में होना चाहिए।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा हमारे देश की गरिमा को, हमारी संस्थाओं पर कोई कालिख लगाए ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें ऐसी ताकतों को नकारना है। मैंने महिला शक्ति को नजदीक से देखा है। उस शक्ति को नजदीक से परखा है। मैं तीन साल तक पश्चिम बंगाल का राज्यपाल रहा। वो समय भी इसमें जुड़ जाता है।
pc- jagran
#Rajasthan #Vice #President #addressed #girl #students #India #strong #position #today #national #News #Hindi #Rajasthan #उपरषटरपत #न #छतरओ #क #कय #सबधत #कह