You are currently viewing Rajasthan Weather News:शीतलहर का असर हुआ शुरू, आबू में जमाने वाली सर्दी, फतेहपुर में भी तेजी से लुढ़का पारा – Effect Of Cold Wave Started In Rajasthan

Effect of cold wave started in Rajasthan

शीतलहर का असर हुआ शुरू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश में ठंड का कहर देखने के मिल रहा है। बता दें कि कई इलाकों में पारा तेजी से लुढ़कना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर में न्यूनमत तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। संगरिया में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। यहां अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रहा है।

जयपुर में मौसम सामान्य

इधर, राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां मौसम का मिजाज सामान्य बना हुआ है। रात को दिन में तेज धूप और रात सर्दी का असर देखा जा रहा है। यहां अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री और न्यूनतम 11.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

#Rajasthan #Weather #Newsशतलहर #क #असर #हआ #शर #आब #म #जमन #वल #सरद #फतहपर #म #भ #तज #स #लढक #पर #Effect #Cold #Wave #Started #Rajasthan