You are currently viewing Rajasthan Weather News Minimum Temperature In Mount Abu 1.5 Degrees Jaipur Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan Weather News Minimum Temperature in Mount Abu 1.5 Degrees Jaipur Hindi News

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के कारण राजस्थान में बढ़ी सर्दी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में एक बार फिर सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है। इससे रात में कोहरा छाने लगा है, वहीं सर्द हवा के कारण गलन बढ़ गई है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सीकर में यह 3.8 डिग्री रहा।  

चार डिग्री तक गिरा न्यूनतम पारा

सर्दी बढ़ने से प्रदेश के अजमेर जिले के तापमान में चार डिग्री की गिरावट हुई। बुधवार को अजमेर का पारा 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर के न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे लुढ़क गया। बीकानेर और जैसलमेर में न्यूनतम पारा पांच डिग्री रहा, जोधपुर में यह 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।

इन जिलों में छाया घना कोहरा 

मौसम में हुए बदलाव के कारण जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, चूरू, बूंदी, दौसा, टोंक, श्रीगंगानगर, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर और करौली में घना कोहरा छाया।  

सर्दी का सितम रहेगा जारी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मकर संक्रांति तक प्रदेश में तेज सर्दी रहेगी। इसका सबसे बड़ा कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होना है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट आई है। ऐसे में संभावना है कि प्रदेश में सर्दी का असर अभी कम नहीं होगा। अगले एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट हो सकती है। 

#Rajasthan #Weather #News #Minimum #Temperature #Mount #Abu #Degrees #Jaipur #Hindi #News #Amar #Ujala #Hindi #News #Live