You are currently viewing Rajasthan Weather Today: Weather Will Attack Again, Warning Of Rain And Hailstorm In 6 Districts – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan Weather Today: Weather will attack again, warning of rain and hailstorm in 6 districts

राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में कोहरे का असर भी बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में राजधानी जयपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और जोधपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि के पूर्वानुमान जारी किए हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान

अजमेर 18.2, भीलवाड़ा 12.4, अलवर 9.0, जयपुर 14.4, सीकर 11.5, कोटा 16.8, चित्तौड़गढ़ 10.6, बाड़मेर 12.8, जैसलमेर 12.4, जोधपुर 17.3, बीकानेर 13.3, चूरू 11.4, श्रीगंगानगर 12.4, धौलपुर 15.1, डूंगरपुर 16.9, जालौर 14.5, सिरोही 13.6, सीकर (फतेहपुर) 13.7 और करौली में 11.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। अलवर में सबसे कम 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

#Rajasthan #Weather #Today #Weather #Attack #Warning #Rain #Hailstorm #Districts #Amar #Ujala #Hindi #News #Live