राजस्थान में भाजपा ने अब तक नहीं बनाए दो डिप्टी सीएम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Deputy CM Of Rajasthan: राजस्थान में भाजपा अब तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। लेकिन, पार्टी की ओर से रविवार को छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के नाम का एलान कर दिया गया था। अब चर्चा है कि भाजपा वहां दो डिप्टी भी बना सकती है। ठीक ऐसा ही प्रयोग राजस्थान में भी करने की चर्चा है।
भाजपा के लिए ये प्रयोग राजस्थान में नए रिवाज की शुरुआत होगी। क्योंकि, इससे पहले राजस्थान में भाजपा राज में कभी दो उपमुख्यमंत्री नहीं रहे। 1952 से लेकर अब तक प्रदेश में पांच उपमुख्यमंत्री रहे। इनमें चार कांग्रेस और एक भाजपा के राज में बनाए गए थे। वहीं, 2002-2003 में कांग्रेस राज में दो डिप्टी सीएम रहे थे।
1993 में भाजपा ने पहली और आखिरी बार हरिशंकर भाभड़ा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया था। अगर, इस बार पार्टी एक उपमुख्यमंत्री बनाती है तो 30 साल बाद यह प्रयोग दोहराएगी। अगर, दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए तो भाजपा की ओर से यह एक नई शुरुआत होगी।
जानिए कब कौन रहा उपमुख्यमंत्री
#Rajasthanbjp #रज #म #सल #बद #फर #उपमखयमतर #म #कगरस #क #परयग #फल #अब #तक #पच #डपट #बन #Deputy #Rajasthan #Bjp #Equation #Deputy #Chief #Ministers #Names #List