Rajasthan Election: लंदन से वोट डालने जयपुर आये कृष्ण कुमार गोयल, उनकी पत्नी नम्रता अग्रवाल।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राजस्थान में विकास करने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे हैं और चाहते हैं कि राजस्थान में ऐसी सरकार बने जो राज्य का विकास करे और लोगों के लिए सुख सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाये। कृष्ण कुमार गोयल पेशे से मैनेजमेंट अकाउंटेंट हैं और रोजगार के लिए लंदन में रहते हैं लेकिन जब उन्हें पता चला कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो वोट डालने के लिए वह अपनी पत्नी नम्रता अग्रवाल के साथ जयपुर आ गए।
कृष्ण कुमार गोयल ने कहा कि वे युवा हैं और अपने वोट का महत्व समझते हैं। वे चाहते हैं कि राजस्थान में ऐसी सरकार बने जो रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए। उनके जैसे युवाओं को रोजगार के लिए दूसरी जगह पर न जाना पड़े। वह चाहते हैं कि जयपुर का विकास भी लंदन-पेरिस की तर्ज पर हो और यहां भी वे हर सुख सुविधाएं मौजूद हों, जो दुनिया के किसी भी कोने में हैं। उनका कहना है कि राज्य में युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि उचित अवसर उपलब्ध कराया जाए तो यहां की युवा बेहतर विकास करके दिखा सकते हैं।
#Rajsthanलदन #स #वट #डलन #रजसथन #आय #मतदत #चहत #ह #ऐस #वकस #Rajasthan #Voters #Rajasthan #London #Cast #Votes #Development