
रश्मिका मंदाना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिल्मी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर इस तरह के मामलों को लेकर सतर्क हो गई है। आला अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश है कि इसके साथ ही ऐसे किसी दूसरे मामले में सबसे पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित टूल का इस्तेमाल कर वीडियो की तह में जाएं।
साथ ही वीडियो के सोर्स पता कर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से हटवाकर आगे की जांच करें। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आगे भी डीपफेक के और मामले आ सकते हैं। ऐसे में पुलिस इसको लेकर अलर्ट पर है। वजह यह है कि एआई के बढ़ते इस्तेमाल के मौजूदा दौर में बड़ी शख्सियतों को बदनाम करने के लिए इस तरह के ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं।
वहीं, आसानी से पहचान न होने से इससे आम लोग भी साइबर अपराधियों के झांसे में फंस सकते हैं। इस तरह के कुछ वीडियो सीएए-एनआरसी हिंसा के दौरान सामने आए थे। इसमें वीडियो से छेड़छाड़ कर यूपी के वीडियो को दिल्ली का दिखाकर हिंसा भड़काने की कोशिश हुई थी। हालांकि इस मामले में कोई अलग से एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।
उस दौरान एआई तकनीक के सहारे इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोकने में पुलिस कामयाब रही थी। पुलिस का कहना है कि उस दौरान के अनुभव से मौजूदा दौर की तैयारी ज्यादा मजबूत और सटीक है।
#Rashmika #Mandannaएआई #क #धर #स #नकलग #डपफक #Video #क #कट #जनए #कस #तयर #कए #जत #ह #य #वडय #Film #Actress #Rashmika #Mandanna #Deepfake #Video #Delhi #Police #Fir #Deepfake #Video #Cut #Edge