You are currently viewing Rcb Vs Lsg Ipl Live Score: Royal Challengers Bangalore Vs Lucknow Super Giants Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

08:36 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: लखनऊ को तीसरा झटका

लखनऊ को 129 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मार्कस स्टोइनिस 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने मयंक डागर के हाथों कैच कराया। स्टोइनिस ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 129 रन है। फिलहला डिकॉक और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं।

08:27 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: डिकॉक का अर्धशतक

क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंद पर आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा। 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 102 रन है। फिलहाल डिकॉक 38 गेंद में 58 रन और मार्कस स्टोइनिस नौ गेंद में नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

08:16 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: लखनऊ को दूसरा झटका

लखनऊ की टीम को नौवें ओवर में 73 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया। वह 11 गेंद में छह रन बना सके। फिलहाल डिकॉक 43 रन बनाकर और स्टोइनिस क्रीज पर हैं। इससे पहले मैक्सवेल ने केएल राहुल (20) को आउट किया था।

07:56 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: लखनऊ को पहला झटका

लखनऊ सुपरजाएंट्स को 53 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान केएल राहुल 14 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने मयंक डागर के हाथों कैच कराया। फिलहाल देवदत्त पडिक्कल और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 54 रन है।

07:35 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू

लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रीस टॉप्ली के पहले ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीन चौके की मदद से 12 रन बटोरे। डिकॉक के साथ राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। दो ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन है।

07:05 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विषाक, स्वप्निल सिंह।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव। इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।

07:01 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: बेंगलुरु ने टॉस जीता

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को शामिल किया गया है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

06:34 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: राहुल की फिटनेस पर रहेगी निगाह

दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाएंट्स की अपनी चिंताएं हैं। नियमित कप्तान केएल राहुल की फिटनेस पर टीम प्रबंधन की निगाह है। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 21 रन की जीत में वह इंपैक्ट सब के रूप में उतरे थे। ऐसे में देखना होगा कि पिछले मैच की तरह क्या राहुल फिर से इंपैक्ट सब के रूप में उतरेंगे और निकोलस पूरन ही कप्तान बनेंगे या फिर राहुल कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर की अपनी तिहरी भूमिका निभाएंगे। टीम में नए तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी निगाह होंगी जिन्होंने इकाना स्टेडियम में सीजन की 155.8 किमी प्रति घंटे की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कुछ धीमी है और बाउंड्री भी छोटी है।

06:33 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: सिराज अब तक काफी महंगे साबित हुए

मोहम्मद सिराज ने अभी तक केवल दो विकेट लिए हैं और दस रन प्रति ओवर तक खर्च किए हैं। टीम पावरप्ले में शुरुआती विकेट चटकाने में सफल नहीं हो रही है। पिछले सीजन में टीम के गेंदबाजों ने पहले छह ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ को 11.5 करोड़ रुपये में लिया था लेकिन वह भी अब तक कुछ खास नहीं कर पाए। गेंदबाजी में रीस टॉप्ले या लॉकी फर्ग्यूसन को अल्जारी जोसफ की जगह लिया जा सकता है।

06:33 PM, 02-Apr-2024

RCB vs LSG Live: रजत पाटीदार की जगह सुयश को मिल सकता है मौका

आरसीबी को अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों पर भी निर्भर रहना पड़ रहा है जिसमें दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और महीपाल लोमरोर शामिल हैं। लगता है कि टीम रजत पाटीदार को लखनऊ के खिलाफ मैच में आराम दे सकती है और उनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई को मौका दे सकती है जो एक-दो ओवर भी फेंक सकते हैं। आरसीबी के गेंदबाज भी ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं।


#Rcb #Lsg #Ipl #Live #Score #Royal #Challengers #Bangalore #Lucknow #Super #Giants #Match #Scorecard #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live