इंटरनेट डेस्क। आपको भी फ्राइड राइस खाने का मन कर रहा है और आपके घर में भी बने हुए चावल रखे है तो आज आपके लिए लेकर है फ्राइड राइस बनाने की रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी। तो जानते है बनाने की रेसिपी।
सामग्री
बचे हुए चावल – 3 से 4 कप
प्याज – 3
लहसुन – 2 कली
तेल – जरुरतअनुसार
बींस – 1 कप
चिली पाउडर – 1 चम्मच
चिली फ्लेकस – 1/2 चम्मच
सिरका – 1 चम्मच
टोमेटो सॉस – 2 चम्मच
नमक – स्वादअनुसार
विधि
आपको कड़ाही में तेल गर्म करना है और लहसुन और प्याज को बारीक-बारीक काट कर इसमें डाल दे। भून जाने के बाद इसमें बींस डाल दें। जब ये अच्छे से भून जाए तो इसके बाद इसमें नमक, मिर्ची पाउडर, चिल्ली फ्लेक्स, सिरका, टोमेटो सॉस डाले। सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं और इसके बाद पके हुए चावल मिला दें। तैयार है आपके फ्राइड राइस।
pc-भारतीयउत्पादन.com
#Recipe #Day #लच #म #बन #सकत #ह #आप #भ #खन #क #लए #फरइड #रइस