इंटरनेट डेस्क। गर्मियां का मौसम चल रहा है और इस समय खाने का साथ रायता खाना बड़ा ही अच्छा लगता है। इसका कारण यह है की इसके खाने से स्वाद भी बदल जाता है और गर्मी के मौसम में ये ठंड भी करते है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है बूंदी की रायता बनाने की रेसिपी।
सामग्री
दही
बूंदी
पानी
जीरा, सिका हुआ
लाला मिर्च, पावडर
काला नमक
हींग
लहसुन
विधि
आपको बूंदी का रायता बनाने के लिए दही को पानी डालकर फेंटना है। इसके बाद इसमें काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और बूंदी डालकर सभी को मिक्स करें। अब आप चाहे तो इसमें लहसुन, जीरा और हींग का छौंक भी लगा सकते है।
pc-traditionallymodernfood.com
#Recipe #Tips #बद #क #रयत #आपक #लच #क #मज #कर #दग #दगन #बनए #इस #तरह