Muhim

REET Exam – 2020 – Bal Vikas aur Shiksha Shastra – बाल विकास और शिक्षा शास्त्र – 5

इस टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान REET परीक्षा 2020 में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। इस परीक्षा प्रश्न पत्र में, हमने उत्तर के साथ सिलेबस के अनुसार बाल विकास और शिक्षा शास्त्र  के प्रश्न शामिल किए हैं।

दिशा निर्देश: –

  • प्रश्न परीक्षा को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।
  • दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
  • कुल प्रश्नों की संख्या: 20
  • समय आवंटित: 10 मिनट।
  • प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है, कोई नकारात्मक अंक नहीं होता है|

83
Created on By admin

REET – बाल विकास और शिक्षा शास्त्र क्विज – 6

REET  – बाल विकास और शिक्षा शास्त्र क्विज – 6


यह क्विज REET एग्जाम 2020 के बाल विकास और शिक्षा शास्त्र भाग के सवालों को लेकर बनाने हुये है, जो आपके लिये मददगार साबित होगेआप website पर रोजाना अपडेट देखते रहे और लाभान्वित होते रहे

1 / 20

शिक्षा मनोविज्ञान की औपचारिक आधारशिला कब रखी गयी ?

2 / 20

शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिवेश में व्यक्ति के विकास का व्यवस्थित अध्ययन है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

3 / 20

 शिक्षा की प्रकियापूर्णतया मनोविज्ञान की कृपा पर निर्भर है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

4 / 20

शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिस्थितियों के मनोविज्ञान पक्षों का अध्ययन है ” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

5 / 20

 शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक विकास का क्रमिक अध्ययन है ” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

6 / 20

मानव व्यवहार एवं अनुभव से सम्बंधित निष्कर्षों का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग शिक्षा मनोविज्ञान कहलाता है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

7 / 20

शिक्षा के द्वारा मानव व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है तथा मानव व्यवहार का अध्ययन ही मनोविज्ञान कहलाता है ।”यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?

8 / 20

शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से लेकर वृदावस्था तक सिखने के अनुभवों का वर्णन तथा व्याख्या है” ? यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

9 / 20

 पावलाव के सिद्धांत को कंप्यूटर स्टीमुलेशन द्वारा कौनसी मशीन बताती है?

10 / 20

 गेस्टाल्टवाद का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

11 / 20

आगमन चिन्‍तन के विकास के लिए श्रीमती टाबा ने कौन सी युक्ति नहीं सुझाई।

12 / 20

 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में मैक्डूगल की परिभाषा है ?

13 / 20

ज्ञान विद्यमान है विश्‍वसनीय है तथा इस ज्ञान को प्राप्‍त करना ही अधिगम है। कौन सा सम्‍प्रदाय इस कथन का स्‍वीकार नहीं करता है।

14 / 20

संप्रत्‍यय लब्धि प्रतिमान किसने प्रतिपादित किया।

15 / 20

समस्‍या समाधान स्थिति के लिए संज्ञानवादी मानते है।

16 / 20

 मनोविज्ञान के किस सम्‍प्रदाय में तथ्‍यात्‍मक एवं वस्‍तुनिष्‍ठ विधियों के अध्‍ययन के उपयोग पर बल दिया है।

17 / 20

निम्‍न में से कौन सी शिक्षण सिद्धान्‍त की एक विशेषता नहीं है।

18 / 20

पियाजे के अनुसार किशोरावस्‍था में संज्ञानात्‍मक विकास की कौन सी अवस्‍था प्रारम्‍भ होती है।

19 / 20

ब्रूनर के अनुसार निम्‍न में से कौन सा शिक्षण सिद्धान्‍त नहीं है।

20 / 20

बालक का मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य निर्भर करता है।

Your score is

The average score is 45%

0%