Muhim

REET Exam 2020 – Environment Studies (पर्यावरण अध्ययन )- Quiz -2

इस टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान REET परीक्षा 2020 में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। इस परीक्षा प्रश्न पत्र में, हमने उत्तर के साथ सिलेबस के अनुसार Environment Studies – पर्यावरण अध्ययन   के प्रश्न शामिल किए हैं।

दिशा निर्देश: –

  • प्रश्न परीक्षा को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।
  • दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
  • कुल प्रश्नों की संख्या: 20
  • समय आवंटित: 10 मिनट।
  • प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है, कोई नकारात्मक अंक नहीं होता है|

34
Created on By admin

REET – पर्यावरण अध्ययन क्विज – 5

REET – पर्यावरण अध्ययन क्विज – 5


यह क्विज REET एग्जाम 2020 के पर्यावरण अध्ययन भाग के सवालों को लेकर बनाने हुये है, जो आपके लिये मददगार साबित होगेआप website पर रोजाना अपडेट देखते रहे और लाभान्वित होते रहे

1 / 20

कुकुरमुत्‍ता (मशरूम) की खेती उपयोगी नहीं होती।

2 / 20

पृथ्‍वी शिखर सम्‍मेलन (अर्थ सम्मिट) हुआ था।

3 / 20

एक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन जिसका उद्देश्‍य पर्यावरण की समस्‍या से संबंद्ध होकर विश्‍व को बचाना है। कौन सा है।

4 / 20

 भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का निम्‍नलिखित में से कौन सा एक प्रमुख कारण है।

5 / 20

प्रकाश रासायनिक धूम कोहरे की रचना के लिए निम्‍नलिखित में से कौन सा एक आवश्‍यक नहीं है।

6 / 20

 विश्‍व में कार्बन डाइ ऑक्‍साइड उत्‍सर्जन में भारत का योगदान कितना है।

7 / 20

एशियाई भूरा बादल अधिकांशत: फैला था।

8 / 20

 ओजोन स्‍तर में सबसे बड़ा छिद्र कहॉ पाया गया।

9 / 20

‘ग्‍लोबल वार्मिग’ है।

10 / 20

‘जलवायु न्‍याय’ की अवधारणा का सम्‍बन्‍ध किस सम्‍मेलन से है।

11 / 20

निम्‍नलिखित वायु प्रदूषकों में से कौन रक्‍त धारा को दुष्‍प्रभावित कर मौत उत्‍पन्‍न कर सकता है।

12 / 20

निम्‍न में से कौन सी धातु मानव में विषाक्‍तता उत्‍पन्‍न करती है।

13 / 20

पृथ्‍वी पर जीवन के अस्तित्‍व को सबसे बड़ा भय है।

14 / 20

 DDT की सान्‍द्रता का उच्‍चतर पोषण स्‍तरों में बढ़ता संग्रह कहलाता है।

15 / 20

 निम्‍न में से किसे प्राकृतिक पूदूषक कहते है।

16 / 20

निम्‍नलिखित में से किस धातु को उत्‍प्रेरक संपरिवर्तक में उत्‍प्रेरक के रूप में प्रयोग करते है।

17 / 20

कौन सा हानिकारक पदार्थ नाभिकीय विस्‍फोट के बाद लंबे समय तक सक्रिय रहता है।

18 / 20

 अखबार में कौन सा विषैला तत्‍व होता है।

19 / 20

रक्‍त कैंसर किस औद्योगिक रसायन से होता है।

20 / 20

 जापान में 1953 में होने वाली ‘मिनिमाटा’ व्‍याधि, जिसमें कि मछलियॉ संक्रमित थी, किस पदार्थ के आधिक्‍य के कारण हुआ था।

Your score is

The average score is 36%

0%