REET 2022
REET exam syllabus last year Papers

REET exam syllabus last year Papers

Post Name : – REET exam syllabus last year Papers.
Post Date: – 01 January 2022 | 09:00 AM
Short Description:- REET exam syllabus last year Papers – REET Bharti 2022: राजस्थान में नई रीट भर्ती 2022 के लिए घोषणा कर दी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. रीट 2022 का आयोजन 20000 पदों के लिए किया जाएगा. नई रीट भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मई 2022 को किया जाएगा. REET Recruitment 2022 से राजस्थान में 20000 नए शिक्षक मिल सकेंगे. इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे. अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रीट भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय रीट की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे.
REET Bharti 2022 Notification
SSC Combined Graduate Level CGL Recruitment 2021
Advt No. : Dated 31.12.2021 Short Details of Notification
WWW.SARKARIALLEXAMS.IN

REET Bharti 2022 Notification रीट 20000 पदों पर आयोजित होगी

REET Recruitment 2022 Notification for 20000 Posts राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया गया है. राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 20 हजार पदों पर नई भर्ती की जाएगी. रीट भर्ती 2022 के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. रीट भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मई 2022 को किया जाएगा. अभ्यर्थियों की भीड़ देखते हुए पहली बार रीट एग्जाम 2 दिन होगी. राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लगातार 2 साल रीट का पेपर होगा. रीट की नई भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होगा.रीट लेवल प्रथम में अभ्यर्थियों का चयन सीधे रीट के 150 नंबर के आधार पर किया जाएगा। रीट लेवल प्रथम में अभ्यर्थी के रीट में 150 अंक में से जितने अंक आएंगे सीधे उसी के आधार पर मेरिट बनेगी। इसमें कोई अन्य नंबर नहीं जुड़ेंगे। जबकि रीट लेवल द्वितीय में 90 फ़ीसदी वेटज रीट के अंकों का और 10 फीसदी वेटज स्नातक के अंकों का होगा। दोनों को मिलाकर रीट लेवल सेकंड की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। रीट भर्ती में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.

REET Bharti 2022 Educational Qualifications

REET Level- 1st :

  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2- year Diploma in Elementary Education (by whatever name known). OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulation, 2002. OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed). OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2- year Diploma in Education (Special Educaton). OR
  • Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed.

REET Level- 2nd :

  • Graduation and 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed. OR
  • At least 50% marks either in Graduation or post Graduation and B.Ed. passed or appearing in final year of Bachelor in Education (B.Ed). OR
  • Graduation with at least 45% marks and 1-year B.Ed. passed, in accordance with the NCTE
    (Recognition, Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard. OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed). OR
  • Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year B.A. /B.Sc.Ed. or B.A.Ed./B.Sc.Ed. OR
  • Graduation or post Graduation with at least 50% marks and 1-year B.Ed. (Special Education) passed or appearing in final year of B.Ed (Special Education).

REET Bharti 2022 Level 1st Exam Pattern

  • कुल समय : 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक : 150
  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न : 150
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030

REET Bharti 2022 Level 2nd Exam Pattern

  • कुल समय : 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक : 150
  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न : 150
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन6060
Total150150 Marks

REET Bharti 2022 selection process

रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक कैटेगरी वाइज लाना अनिवार्य है जिसकी जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है

रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय दोनों का एग्जाम पैटर्न ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है। दोनों में ही 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है। रीट परीक्षा के लिए कुल 2.5 घंटे का समय दिया जाता है। रीट परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और ओएमआर शीट आधारित होते हैं.


रीट लेवल प्रथम में अभ्यर्थियों का चयन रीट में प्राप्त 150 अंकों के आधार पर किया जाएगा. यानी रीट लेवल प्रथम में अभ्यर्थी जितने नंबर प्राप्त करेगा, उसी के आधार पर मेरिट बनेगी. इसमें अन्य कोई नंबर नहीं जोड़े जाएंगे. जबकि रीट लेवल द्वितीय में रीट के अंकों के नंबर का 90% वेटेज और 10% वेटेज स्नातक के अंकों का होगा. दोनों को मिलाकर रीट लेवल द्वितीय की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

S.N.Categoryन्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत
Non TSP TSP
1.सामान्य/ अनारक्षित6060
2.अनुसूचित जनजाति (ST)5536
3.अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)55
4.समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक50
5.दिव्यांग (निशक्तजन) श्रेणी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति40
6.सहरिया जनजाति के व्यक्ति36  (सहरिया क्षेत्र)

REET exam syllabus last year Papers – Level 1st

L1 – i Child Development and pedagogyClick here
L1 – ii Language 1Click here
L1 – ii Language 2Click here
L1 – iv MathematicsClick here
L1 – v Environment StudiesClick Here
Join Telegram/ WhatsApp GroupClick Here

REET exam syllabus last year Papers – Level 2nd

L2 – i Child Development and pedagogyClick here
L2 – ii Language 1Click here
L2 – ii Language 2Click here
L2 – iva Mathematics and ScienceClick here
L2 – ivb Social StudiesClick Here
Join Telegram/ WhatsApp GroupClick Here

REET exam year Papers

REET L- I With Answer Key Paper 1Click here
REET L- I With Answer Key Paper 2Click here
REET L- I With Answer key Paper 3Click here

Important Notes and Quizes for Reet Exam ????

REET Bharti 2022 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी?

रीट भर्ती 2022 फिलहाल 22000 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.

REET Bharti 2022 के लिए एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा?

रीट भर्ती 2022 के लिए एग्जाम 14 और 15 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा.

Latest Running Job Notifications

© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN    

Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.