REET Practice Set Hindi
REET Practice Set Hindi
REET Practice Set Hindi
(1)
‘तिल का ताड़ करना’ मुहावरे का क्या अर्थ है।
(1) तुच्छ बात को महत्व देना
(2) छोटी चीज को बड़ी कर देना
(3) सच्चे व्यक्ति को झूठा साबित करना
(4) निर्लज्ज होना
(2)
अक्षर बोध प्रणाली (प्राचीन प्रणाली) से छात्रों का
(1) वाक्यों का कर्म बद्ध ज्ञान होता है
(2) विवरण दोष नही आ पाता है
(3) उच्चारण शुद्ध होता है
(4) ये सभी
(3)
सही वर्तनी क्या है।
(1) निवत्ति
(2) निवृत्ति
(3) निर्वत्ति
(4) न्रिव्त्ति
(4)
‘भुलक्कड’ में किस प्रत्तय का प्रयोग हुआ है।
(1) आऊ
(2) अक
(3) अक्कड़
(4) आक
(5)
‘चीफ की दावत’ किसकी कृति है।
(1) कमलेश्वर
(2) राजेन्द्र यादव
(3) दुष्यन्त कुमार
(4) भीष्म साहनी
(6)
‘टिकाऊ’ में प्रत्यय बताइए।
(1) अक
(2) अक्कड
(3) आऊ
(4) आड़ी
(7)
‘करूण’ शब्द का विलोम क्या है।
(1) दयालु
(2) निष्ठुर
(3) निर्दयी
(4) नीच
(8)
इनमें से कौन सी सही वर्तनी है।
(1) प्रत्यावर्तन
(2) प्रत्यावतन
(3) प्रतिवर्तन
(4) प्रत्यूवर्तन
(9)
‘मानस के हंस’ के रचनाकार कौन है।
(1) अमृत राय
(2) अमृतलाल नागर
(3) महादेवी वर्मा
(4) दिनकर
REET Practice Set Hindi
(10)
रचनात्मक लेखक की कौन सी विधा अर्थग्रहण करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।
(1) निबन्ध
(2) अपठित
(3) पद्ध
(4) कहानी
(11)
समूह वाचक संज्ञा है।
(1) गुलाब
(2) पौधे
(3) चावल
(4) अंगूर
(12)
‘कर्मभूमि’ के लेखक कौन है।
(1) प्रेमचन्द्र
(2) जैनेन्द्र
(3) कमलेश्वर
(4) राजेन्द्र यादव
(13)
तुषाण में कौन सी संधि है।
(1) विसर्ग संधि
(2) व्यंजन संधि
(3) स्वर संधि
(4) इनमें से कोई नहीं
(14)
‘अनुढा’ किसका पर्यायवाची है।
(1) वृद्धा
(2) युवरी
(3) प्रोढ़ा
(4) कुमारी
(15)
जो मापा न जा सके
(1) अपरिमेय
(2) अनुपेय
(3) अमापित
(4) अपर
(16)
‘बॉहे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है।
(1) बाल बिखर जाना
(2) बगल झाँकना
(3) बहुत खुश होना
(4) कलि खिलना
(17)
जिसका कोई आकार नहीं होता है।
(1) साकार
(2) सरोकार
(3) सराकार
(4) निराकार
(18)
‘गोशाला’ में कौन सा समास है।
(1) द्विगु
(2) तत्पुरूष
(3) अव्ययीभाव
(4) कर्मधाराय
(19)
व्याकरण जानने वाला वाक्य के लिए एक शब्द है।
(1) व्याकरण ज्ञाता
(2) व्याकरण-विशेषज्ञ
(3) वैयाकरण
(4) व्याकरण पण्डित
(20)
किस समास में दोनो पद मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते है।
(1) कर्मधारय
(2) बहुव्रीहि
(3) द्विगु
(4) तत्पुरूष
(21)
‘उर्वरा’ शब्द के लिए वाक्यांश है।
(1) उपजाऊ भूमि
(2) बंजर भूमि
(3) ऊसर भूमि
(4) समतल भूमि
(22)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द का चयन कीजिए।
(1) गुंगा
(2) गूँगा
(3) गूंगा
(4) गुनंगा
(23)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन सा है।
(1) कुमूदनी
(2) कुमुदुनी
(3) कुमुदिनी
(4) कुमदुनी
(24)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन सा है।
(1) सुश्प्ती
(2) सुसुप्ति
(3) सुस्प्ती
(4) सुषुप्ति
(25)
कवि का स्त्रीलिंग है।
(1) कविइत्री
(2) कवयित्री
(3) कवित्री
(4) कवियित्री
(26)
बन्धुत्व किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है।
(1) जातिवाचक
(2) भाववाचक
(3) व्यक्तिवाचक
(4) इनमें से कोई नहीं
(27)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(1) आशिर्वाद
(2) आशीरवाद
(3) आशीर्वाद
(4) आशिरवाद
(28)
युधिस्टर सबसे बड़े पाण्डव थे।
(1) युधिष्ठिर
(2) युधिषठिर
(3) युधिशिठर
(4) युधिसिथर
(29)
‘निमिष’ शब्द का पर्याय है।
(1) प्रकाश
(2) छिद्र
(3) क्षण
(4) पूर्ण
(30)
‘जिसका पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है।
(1) प्रत्याशा
(2) अपरिमेय
(3) अनाहूत
(4) अप्रत्याशित
REET Practice Set Hindi
(31)
‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है।
(1) गेहूँ
(2) गाय
(3) गोबर
(4) गोधन
(32)
‘निष्कपट’ शब्द का संधि-विच्छेद है।
(1) निष् + कपट
(2) नि: + कपट
(3) नि + कपट
(4) निश् + कपट
(33)
निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है।
(1) अनुग्रहीत
(2) अनुगृहीत
(3) अनग्रहीत
(4) अनुग्रहित
(34)
‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है।
(1) दन्त
(2) मूर्द्धा
(3) दन्तालु
(4) तालु
(35)
‘अत्यन्त’ शब्द का प्रयुक्त उपसर्ग है।
(1) अत्
(2) अ
(3) अति
(4) अत्य
(36)
‘उपत्यका’ का अर्थ है।
(1) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है।
(2) प्राणियों के पेट का एक अंग
(3) पर्वत का शिखर
(4) पर्वत के पास की भूमि
(37)
‘ड्.’ का उच्चारण स्थान होता है।
(1) कण्ठौष्ठ्य
(2) नासिक्य
(3) मूर्धन्य
(4) कण्ठतालव्य
(38)
”चार गज मलमल’ में कौन सा विशेषण है।
(1) परिमाणबोधक
(2) संख्यावाचक
(3) गुणवाचक
(4) सार्वनामिक
(39)
‘सीस’ का तत्सम रूप क्या है।
(1) शीशा
(2) सिरा
(3) शीर्ष
(4) शीर्षक
(40)
‘चौराहा’ शब्द में समास है।
(1) कर्मधारय
(2) द्विगु
(3) द्वन्द्व
(4) अव्ययीभाव
(41)
‘अर्ध-स्वर’ है।
(1) य, व
(2) इ, उ
(3) ऋ, लृ
(4) ऋ, ष
(42)
‘एक बार कही बात को दोहराते रहना’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है।
(1) आगार
(2) प्राक्कथन
(3) पिष्टपेषण
(4) प्रस्तावना
(43)
‘बुद्धिहीन’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है।
(1) संज्ञा
(2) विशेषण
(3) सर्वनाम
(4) क्रिया
(44)
‘छत से ईंट गिरी’ वाक्य में कौन सा कारक है।
(1) सम्बन्ध
(2) अधिकरण
(3) अपादन
(4) सम्प्रदान
REET Practice Set Hindi
(45)
‘महोर्मि’ का संधि विच्छेद है।
(1) महत् + उर्मि
(2) महा + उर्मि
(3) महत् + मर्मि
(4) महा + ऊर्मि
(46)
‘समष्टि’ का विपरीतार्थी शब्द है।
(1) विशिष्ट
(2) अशिष्ट
(3) व्यष्टि
(4) अपुष्टि
(47)
निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द कौन सा है।
(1) नदी
(2) इलायची
(3) पानी
(4) प्यास
(48)
श्याम ‘धीरे-धीरे’ चलता है। ‘धीरे-धीरे’ शब्द है।
(1) क्रिया विशेषण
(2) क्रिया
(3) विशेषण
(4) इनमें से कोई नहीं
(49)
हरियाली शब्द है।
(1) जातिवाचक संज्ञा
(2) समूहवाचक संज्ञा
(3) भाववाचक संज्ञा
(4) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(50)
सही वर्तनी क्या है।
(1) ज्योत्सन
(2) ज्योंत्सना
(3) जयोत्सना
(4) ज्योत्स्ना
(51)
निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा नही है।
(1) अफ्रीकी
(2) बचपन
(3) दौड़
(4) चोरी
(52)
पूर्व दिशा किसका रूप है।
(1) जातिवाचक संज्ञा
(2) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(3) द्रव्यवाचक संज्ञा
(4) भाववाचक संज्ञा
REET Practice Set Hindi
(53)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(1) उरिण
(2) उऋण
(3) उइनी
(4) उरिणी
(54)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।
(1) केंटीन
(2) केन्टीन
(3) कैन्टीन
(4) कैंटीन
(55)
यह नई साडी है। वाक्य में ‘नई’ शब्द है।
(1) सर्वनाम
(2) क्रिया
(3) विशेषण
(4) क्रिया विशेषण
(56)
घी कौन सी संज्ञा है।
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) भाववाचक संज्ञा
(3) जातिवाचक संज्ञा
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा
(57)
मैं तुम्हारे उजवल भविष्य की कामना करता हूँ।
(1) उज्जवल
(2) उज्ज्वल
(3) उज्वल
(4) उज्वाल
(58)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द का चयन कीजिए।
(1) लुढ़कना
(2) लुद्कना
(3) लूडकना
(4) लूढ़कना
(59)
‘प्रति’ उपसर्ग से कौन सा शब्द बना है।
(1) प्रयत्न
(2) प्रबल
(3) प्रत्यक्ष
(4) पराजय
(60)
निम्नलिखित में से कौन सा शब्द है, जिसमें ‘हारा’ प्रत्यय नही है।
(1) पनिहारा
(2) किस्मतहारा
(3) लकड़हारा
(4) पालनहारा
REET Practice Set Hindi
(61)
पापी में कौन सा विशेषण है।
(1) गुणवाचक विशेषण
(2) संख्यावाचक विशेषण
(3) सर्वनामिक विशेषण
(4) परिणामवाचक विशेषण
(62)
अति + उक्ति शब्दों की संधि करने पर शब्द बनेगा।
(1) अत्योक्ति
(2) अत्युक्ति
(3) अतियुक्ति
(4) अतिउक्ति
(63)
दाता शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या है।
(1) दात्र
(2) दाती
(3) दात्री
(4) धात्री
(64)
‘संधि’ शब्द का सही विलोम है।
(1) हास
(2) सृष्टि
(3) व्यष्टि
(4) विग्रह
(65)
बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।
(1) त्रिफला
(2) यथासम्भव
(3) चक्रधर
(4) धर्मवीर
(66)
निम्न में अशुद्ध शब्द है।
(1) मैथिली
(2) मान्यनीय
(3) प्रज्जवलित
(4) पैतृक
(67)
निम्नलिखित में कौन से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है।
(1) अभ्यागत
(2) अभिमान
(3) अधिपति
(4) अभिभावक
(68)
जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते है।
(1) अकर्मक क्रिया
(2) प्रेरणार्थक क्रिया
(3) संयुक्त क्रिया
(4) सकर्मक क्रिया
(69)
सुत शब्द का स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस शब्द का प्रयोग होगा।
(1) ईय
(2) ई
(3) आ
(4) इक
(70)
लड़का पेड़ से गिरा में कौन सा कारक है।
(1) सम्प्रदान कारक
(2) कर्म कारक
(3) अधिकरण कारक
(4) अपादान कारक
REET Practice Set Hindi
(71)
‘अभ्यागत’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है।
(1) अभि
(2) अ
(3) अभ्य
(4) अभ्या
(72)
‘रमणीय’ में कौन सा प्रत्यय है।
(1) ईय
(2) अनीय
(3) रम
(4) णीय
(73)
वाक्य शुद्ध है।
(1) मोहन और गीता गा रही है।
(2) मोहन और गीता गा रहे है।
(3) गीता और मोहन गा रहा है।
(4) मोहन और गीता गा रही है।
(74)
इन शब्दों में से कौन सा शब्द हिन्दी शब्दकोश में सबसे अन्त में आएगा।
(1) क्रम
(2) कृषक
(3) कृशानु
(4) क्लीव
(75)
चराचरम् (जगत) में कौन सा समास है।
(1) तत्पुरूष
(2) बहुव्रीहि
(3) द्वन्द्व
(4) कर्मधारय
(76)
शब्द का अर्थ स्पष्ट करने हेतु कौन सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है।
(1) व्याख्यान
(2) भ्रमण
(3) चित्र-निर्माण
(4) वाक्य प्रयोग
(77)
भाषा-शिक्षण की पद्धति नहीं है।
(1) किण्डरगार्टन
(2) अभिक्रमित अनुदेशन
(3) मॉण्टेसरी
(4) डैक्राली
(78)
‘बालक की प्रारम्भिक शिक्षा उसकी मातृभाषा में दी जाए’ यह मानना है।
(1) महात्मा गाँधी का
(2) मॉण्टेसरी का
(3) फ्राबेल का
(4) किलपैट्रिक का
(79)
व्याकरण-शिक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है।
(1) आगमन प्रणाली
(2) निगमन प्रणाली
(3) कक्षाभिनय प्रणाली
(4) अव्याकृति प्रणाली
REET Practice Set Hindi
(80)
‘आनन्द कादम्बिनी’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है।
(1) बनारस
(2) मिर्जापुर
(3) इलाहाबाद
(4) लखनऊ
(81)
निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।
(1) अन्तरराष्ट्रीय
(2) अर्न्तराष्ट्रीय
(3) अन्तराष्ट्रीय
(4) अन्तर्राष्ट्रीय
(82)
‘आगे कुऑ पीछे खाई’ का अर्थ है।
(1) दोनो ओर मुसीबत
(2) चारों तरफ जल ही जल होना
(3) रास्ते का बन्द होना
(4) बीच में निकल भागना
(83)
‘रामचरितमानस’ की भाषा क्या है।
(1) ब्रज
(2) अवधी
(3) खड़ीबोली
(4) भोजपुरी
(84)
‘उत्कर्ष’ शब्द का विलोम लिखिए।
(1) पतन
(2) अपभ्रष्ट
(3) अपकर्ष
(4) विकर्ष
(85)
‘आनन्द कादम्बिनी’ के सम्पादक कौन थे।
(1) बाबू महादेव सेठ
(2) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(3) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(4) अम्बिकाप्रसाद व्यास
(86)
‘को’ से किस कारक चिन्ह का बोध होता है।
(1) करण कारक
(2) सम्प्रदान कारक
(3) कर्म कारक
(4) अधिकरण कारक
(87)
भौंरा का पर्यायवाची शब्द है।
(1) सारंग
(2) शिलीमुख
(3) पादप
(4) केकी
(88)
निम्नलिखित में से कौन सा पद तत्पुरूष समास है।
(1) पदगत
(2) नवरात्र
(3) अनुदिन
(4) धर्माधर्म
(89)
निम्न में शुद्ध शब्द है।
(1) मन:योग
(2) पुरस्कार
(3) युधिष्ठर
(4) पुष्कार
(90)
‘गवैया’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है।
(1) इया
(2) एया
(3) ऐया
(4) ईया
(91)
गुण संधि का उदाहरण है।
(1) महौषधि
(2) अन्वेषण
(3) गायन
(4) महोत्सव
REET Practice Set Hindi
(92)
अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली वाक्य है।
(1) कर्मवाच्य
(2) कर्तृवाच्य
(3) भाववाच्य
(4) इनमें से कोई नहीं
(93)
पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है।
(1) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है
(2) निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया
(3) चोर भाग गया
(4) राम बैठा है।
(94)
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।
(1) इस कमरे की छत बहुत ऊँची है
(2) मानव विधाता की श्रेष्ठतम रचना है
(3) व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।
(4) कोयल आम की डार पर कूक रही है।
(95)
मोहन से पढ़ा नही जाता है। वाक्य है।
(1) भाववाच्य
(2) कर्तृवाच्य
(3) कर्मवाच्य
(4) इनमें से कोई नही
(96)
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है।
(1) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
(2) माली पेड़ो को पानी देता है
(3) बच्चा जोर से रोया
(4) वीना सामान लाती है।
(97)
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द का चयन कीजिए।
(1) आशिर्वाद
(2) आशीरवाद
(3) आशिरवाद
(4) आशीर्वाद
(98)
‘होरी, मुंशी प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है।
(1) कर्मभूमि
(2) गोदान
(3) गवन
(4) रंगभूमि
(99)
निम्न में से कौन सा बहुव्रीहि समास है।
(1) त्रिकाल
(2) यथासमय
(3) नीलकंठ
(4) भरपेट
REET Practice Set Hindi
(100)
‘गीदड़’ का स्त्री लिंग क्या होगा।
(1) गीदड़ीन
(2) गीदड़ी
(3) गीदड़नी
(4) गिदडिया
REET Practice Set Hindi
दूसरे विषयों के प्रैक्टिस सेट्स और क्विज के लिए क्लिक करे|
Other Related Practice Sets
ICT Class 7 Ch 5 Software Applications Important Questions(Exercise)
Marium and Isa (PBUH) Quranic References with Translations
ICT Chapter 4 Basics of Internet – Question and answer
ICT Class 8 – Chapter Being Future Ready-03
Basics of Computer System
Physical Activity Trainer PAT Sample Paper Class 10