REET Practice Set  Hindi

REET Practice Set Level 2 SST

REET Practice Set Level 2 SST

REET Practice Set Level 2 SST

(1) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्‍ट्रीय आयोग का प्रवधान है।







(2) भारतीय संविधान की कौन सी विशेष व्‍यवस्‍था इंग्‍लैण्‍ड से ली गई है।






(3) हमारे मूल अधिकार किस संविधान से प्रेरित है।






(4) भारतीय संविधान के वृह्द होने का कारण है।






(5) भारत का संविधान है।






(6) भारतीय राजनीति व्‍यवस्‍था में इनमें से कौन सर्वोच्‍च है।






(7) भारत में किस प्रकार का शासन व्‍यवस्‍था अपनाई गई है।






(8) भारतीय संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्‍त करता है।






(9) भारतीय संविधान का अभिभावक कौन होता है।






(10) भारत में वैध प्रभमुसत्‍ता निहित है।







REET Practice Set Level 2 SST

(11) भारतीय संविधान की रचना का प्रकार है।






(12) लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहॉ जन्‍म लिया।






(13) भारत में वृह्द प्रभुसत्‍ता किस के निहित है।






(14) अध्‍यक्षात्‍मक शासन प्रणाली का उदय किस देश में हुआ।







(15) भारत का संविधान मान्‍यता प्रदान करता है।






(16) विश्‍व का सर्वप्रथम संविधान किस देश में लागू हुआ।







(17) भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्‍त है।






(18) भारत का संविधान किस प्रकार का है।






(19) भारत के संविधान में भारत माना गया।






(20) भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसका तात्‍पर्य है।






(21) राष्‍ट्रपति संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है।






(22) संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा संसद की संयुक्‍त बैठक का प्रावधान किया गया है।






(23) लोकसभा एवं राज्‍यसभा के संयुक्‍त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है।






(24) संविधान के किस अनुच्‍छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है।







(25) संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति अध्‍यादेश जारी करता है।






(26) संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद भारत के संचित कोष से सम्‍बन्धित है।







(27) संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है।






REET Practice Set Level 2 SST

(28) राष्‍ट्रपति सर्वोच्‍च न्‍यायालय से संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत परामर्श ले सकता है।






(29) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद संवैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद / राज्‍य विधानपालिकाओं द्वारा बनाये गए नियमों / कानूनों पर प्रा‍थमिकता प्रदान करती है।






(30) किस अनुच्‍छेद के तहत अवशिष्‍ट शक्तियां केन्‍द्र के पास है।






(31) भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्‍नलिखित में से कौन सा अनुच्‍छेद संसद को राज्‍य सूची के विषय में संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है।







(32) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद संसद को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय समझौतों को लागू करने के लिए निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है।






(33) संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत केन्‍द्र सरकार राज्‍य सरकारों को निर्देश दे सकती है।






(34) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत वित्‍त आयोग के गठन का प्रावधान है।






(35) संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है।






(36) संविधान का अनुच्‍छेद 312 सम्‍बन्धित है।






(37) संघ लोक सेवा आयोग के कार्यो का उल्‍लेख किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत है।






(38) लोक सभा में एंग्‍लो इण्डियन समुदाय के प्रतिनिधित्‍व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत किया गया है।






(39) किस अनुच्‍छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्‍दी तथा लिपि देवनागरी होगी।






(40) संविधान के किस अनुच्‍छेद में हिन्‍दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है।







(41) राष्‍ट्रपति सर्वोच्‍च न्‍यायालय से संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकता है।






(42) संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है।






(43) संविधान के किस अनुच्‍छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गयी है।






REET Practice Set Level 2 SSTREET Practice Set Level 2 SST

>

(44) लोकसभा एवं राज्‍यसभा के संयुक्‍त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के लिए अनुच्‍छेद में किए गये है।







(45) संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारति करता है।







(46) भारत में महान्‍यायवादी की नियुक्ति से सम्‍बन्धित अनुच्‍छेद कौन सा है।






(47) कौन सा अनुच्‍छेद संसद के दो अधिवेशनों के मध्‍य 6 माह के अन्‍तराल की अनिवार्यता करता है।






(48) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में नैसग्रिक न्‍याय के प्रसिद्ध सिद्धान्‍त ‘सुनवाई के अधिकार’ का समावेश किया गया है।






(49) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत वित्‍त आयोग का गठन का प्रावधान है।






(50) संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है।







(51) क्षेत्रीय परिषद का सृजन हुआ है।






(52) क्षेत्रीय परिषदों का गठन किसके द्वारा किया जाता है।






(53) सामान्‍यत: किसी क्षेत्रीय परिषद की अध्‍यक्षता कौन करता है।






(54) क्षेत्रीय परिषदों के गठन के सम्‍बन्‍ध में किस वर्ष प्रवधान किया गया।







(55) क्षेत्रीय परिषदें-






(56) किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद् का प्रथम बार गठन किया गया।







(57) योजना आयोग की स्‍थापना किस वर्ष में की गयी।






(58) योजना आयोग ने संघवाद को निरस्‍त कर दिया- यह कथन किसका है।






(59) योजना आयोग से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।






(60) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक संवैधानिक निकाय नहीं है।






REET Practice Set Level 2 SST

(61) भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में निर्वाचन आयोग का वर्णन है।






(62) निर्वाचन आयोग, सर्वोच्‍च न्‍यायालय, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल जैसी संस्‍था में कौन सा एक लक्षण समान है।






(63) तारकुंडे समिति तथा गोस्‍वामी स‍मिति का संबंध है-






(64) निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए लोकसभा या राज्‍य विधान मंडल के साधारण निर्वाचन के पहले प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्‍त की नियुक्ति करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है-






(65) संविधान लागू होने के बाद राष्‍ट्रपति ने पहली बार कब दो व्‍यक्तियों को मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की सहायता के लिए निर्वाचन आयुक्‍त के पद पर नियुक्‍त किया-







(66) संसद द्वारा मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त तथा एनी निर्वाचन आयुक्‍तों की सेवा शर्तों से संबंधित अधिनियम कब पारित किया-






(67) परिसीमन आयोग का अध्‍यक्ष होता है।






(68) 1952 का वर्ष भारतीय इतिहास में क्‍यों महत्‍वपूर्ण है-






(69) भारत में निर्वाचन पद्धति निम्‍न में से किस देश की निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है-






(70) प्रत्‍यक्ष निर्वाचन किसे कहते है-






(71) भारत के विभिन्‍न राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देना का अधिकार किसका है-







(72) भारत का प्रथम चुनाव आयुक्‍त कौन था-






(73) चुनाव के समय किसी क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है।






REET Practice Set Level 2 SST

(74) भारत में मतदान की उम्र की सीमा 21 से घटाकर 18 कब किया गया।







(75) भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्‍त हुआ-







(76) भारतीय निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2010 में अपनी कौनसी जयंती मनाई।






(77) भारत में प्रथम आम चुनाव कि वर्ष किए गए थे।







(78) मध्‍यावधि चुनाव कब कराया जाता है।






(79) किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्‍मीदवार की मृत्‍यु हो जाने की साथ में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्‍याशी खड़ा करना पड़ता है।






(80) अन्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अपना त्‍यागपत्र देते है।






(81) संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहॉ हुआ था।






(82) संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की थी।






(83) संविधान सभा का पहला सत्र हुआ था।






(84) संविधान सभा के अस्‍थायी अध्‍यक्ष कौन थे।







REET Practice Set Level 2 SST

(85) संविधान सभा के स्‍थायी अध्‍यक्ष कौन थे।






(86) 11 दिसम्‍बर 1946 को किसे संविधान सभा का स्‍थायी अध्‍यक्ष चुना गया था।






(87) संविधान के विभिन्‍न पहलुओं के अध्‍ययन हेतु संविधान सभा ने कितनी समितियॉ नियुक्‍त की थी।






(88) भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष थे।






(89) संविधान सभा के प्रारूप समिति में सदस्‍यों की संख्‍या कितनी थी।







REET Practice Set Level 2 SSTREET Practice Set Level 2 SST>

(90) संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा।






(91) संविधान सभाके सभी निर्णय किस आधार पर लिये गये।






(92) संविधान सभा में उद्देश्‍य प्रस्‍ताव किसने प्रस्‍तुत किया।






(93) भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्‍यक्ष कौन थे।






(94) भारतीय संविधान को अपनाया गया।







(95) संविधान निर्मात्री सभा में झण्‍डा समिति के अध्‍यक्ष थे।






REET Practice Set Level 2 SST

(96) भारतीय संविधान सभा ने भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज की रूपरेखा को अंगीकार किया।







(97) संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्‍यों ने संविधान पर हस्‍ताक्षर किया।






(98) भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्‍नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्‍तुत किया।






(99) भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्‍यक्षता इन्‍होनें की थी।






(100) भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है।






Other Related Practice Sets