REET Practice Set Maths

REET Practice Set Maths

REET Practice Set Maths

REET Practice Set Maths 4

(1) एक टिन के बर्तन में 20 लीटर पेट्रोल है। रिसाव के कारण 3 लीटर पेट्रोल की हानि हुई। टिन के बर्तन में कितना प्रतिशत पेट्रोल रह गया है।






(2) 3 पेंसिल का मूल्‍य 20 रूपये है1 6 दर्जन पेंसिल का मूल्‍य क्‍या होगा।






(3) 29503 में 5 के स्‍थानीय मान तथा 32071 में 7 के अंकीत मान में अन्‍तर है।






(4) जब 80808 को 108 से भाग देने पर प्राप्‍त शेषफल को 90909 को 109 से भाग देने पर प्राप्‍त शेषफल से भाग दिया जाता है, तब भागफल है।







(5) यदि 603×28 = 63×4×…. तक रिक्‍त स्‍थान पर संख्‍या है।






(6) किसी विद्यालय में 360 विद्यार्थी है जिनमें से दो-तिहाई लड़कियाँ है और शेष लड़के है। लड़कों की संख्‍या के तीन-चौथाई खिलाड़ी है, जो खिलाड़ी नहीं है, उन लड़को की संख्‍या है।






(7) एक रेलगाड़ी हैदराबाद से शुक्रवार को समय 13:15 पर चली और शनिवार को बंगलुरू समय 07:30 पर पहुँची। यात्रा में लगा समय था।






(8) 15 दिनों में मिनटों की संख्‍या बराबर है निम्‍न में से किसके सेकण्‍डों की संख्‍या के।






(9) सन्‍तरे के 15 लीटर 286 मिली जूस को गाजर के 19 लीटर 714 मिली जूस में मिलाया जाता है। इस मिश्रण में से 12 लीटर 750 मिली जूस प्रयोग में लाया जाता है और शेष को बोतलों में भरा जाता है, जहाँ प्रत्‍येक बोतलों में 250 मिली जूस आता है। बोतलों की संख्‍या है।







REET Practice Set Maths 4

(10) किसी आयत की लम्‍बाई उसकी चौड़ाई की तीन गुना है। इसकी चौड़ाई एक वर्ग की भुजा का आधा है, जिसका परिमाप 72 सेमी है, तब






(11) यदि 1001×111=110000+11×….. है, तो रिक्‍त स्‍थान में संख्‍या है।






(12) यदि (15201 में 5 का स्‍थानीय मान) + (2659 में 6 का स्‍थानीय मान) = 7×…. है, तो रिक्‍त स्‍थान में संख्‍या है।






(13) यदि (36 और 48 के सार्व धनात्‍मक गुणनखण्‍डों का गुणनफल) = 999+9×… है, तो रिक्‍त स्‍थान में संख्‍या होगी।






(14) यदि 26679 को 39 से भाग देने पर तथा 29405 को 34 से भाग देने पर प्राप्‍त शेष फलों से अन्‍तर को 18 से भाग दिया जाये, तो शेषफल होगा।







(15) (36,54 व 60 का सबसे छोआ सार्वगुणज) ÷ 90 बराबर है।






(16) एक ही माप की 23 बोतलों में 51 लीटर और 750 मिली दूध भरा जाता है। ऐसी 16 बोतलों में दूध की मात्रा है।







(17) निम्‍नलिखित में से कौन सा सह नही है।






(18) एक घनाभाकार बक्‍सा 13 सेमी लम्‍बा, 11 सेमी चौड़ा और 9 सेमी ऊँचा है एक घनाकार बक्‍से की भुजा 12 सेमी. है। तनु इन बक्‍सों में 1 सेमी भुजा वाले 3060 घन पैक करना चाहती है। उन घनों की संख्‍या, जो इनमें पैक नहीं हो पाएँगे है।






(19) किसी आयत की लम्‍बाई तथा चौडाई क्रमश: 48 सेमी और 21 सेमी है। किसी वर्ग की भुजा इस आयत की लम्‍बाई का दो-तिहाई है। इनके क्षेत्रफलों (वर्ग सेमी में) का योग है।






(20) गुणनफल 672×36×25 बराबर है।






(21) यदि किसी संख्‍या को 60 प्रतिशत , 360 है तो उस संख्‍या का 2/3 कितना होगा।






(22) संख्‍या 458926 में 8 के स्‍थानीय मान तथा जातीय मान में कितना अन्‍तर है।






(23) निम्‍नलिखित में से कौन सी आभाज्‍य संख्‍या है।







(24) दो संख्‍याओं का योग 36 तथा अन्‍तर 24 है तो उनमें से बड़ी संख्‍या होगी।






REET Practice Set Maths 4

(25) एक करोड़ बराबर है।






(26) 1.08, 0.36 और 0.9 का जी. सी. डी. (म.स.) है।






(27) 42, 63 और 140 का महत्‍तम समापवर्तक होगा।






(28) 2.4, 0.36 तथा 7.2 का महत्‍तम समापर्वतक होगा।







(29) 7मी. , 3 मी. 85 सेमी. , 12 मी. 95 सेमी. लम्‍बाई के यथार्थ मापन के लिए सबसे बड़ी संभव लम्‍बाई प्रयोग की जा सकती है।






(30) 42, 70, 98 तथा 126 का अधिकतम समापवर्तक है।






(31) वह बडी से बडी संख्‍या ज्ञात करों, जिसका 522, 1276 और 1624 में पूरा पूरा भाग चली जाए।






(32) किसी दूध वाले की एक टंकी में 75 लीटर तथा दूसरी में 45 लीटर दूध है। उस बड़े से बड़े वर्तन की माप, जो दोनों टंकियों के दूध को पूरा पूरा माप सकें , निम्‍न होगी।






(33) एक स्‍केल की अधिकतम सम्‍भव लम्‍बाई क्‍या होगी, जो निम्‍नलिखित तीन लम्‍बाईयों को ठीक मापने के लिए प्रयुक्‍त किया जा सकता है।







(34) वह बडी से बडी संख्‍या , जिससे 122 तथा 243 को भाग देने पर क्रमश: 2 और 3 शेष रहते हो, होगी।






(35) वह सबसे बडी संख्‍या जिससे 989 और 1327 को भाग देने पर क्रमश: शेष 5 और 7 रहते है निम्‍न है।







(36) यदि 63, 82 और 123 को किसी संख्‍या में विभाजित किया जाता है, तो प्रत्‍येक दशा में समान शेष बचता है। बड़ा से बड़ा सम्‍भव भाजक क्‍या है।






(37) यदि 60, 82 और 126 में से प्रत्‍येक को किसी संख्‍या द्वारा भाग दिया जाता है, तो शेषफल प्रत्‍येक दशा में एक ही बचता है, तो भाजक का बृहत्‍तम सम्‍भव मान है।






(38) N वह बडी से बडी संख्‍या है जिससे 1305, 4665 और 6905 को भाग देने पर प्रत्‍येक दशा में समान शेषफल आता है। N के अंकों का योग होगा।






(39) वह न्‍यूनतम संख्‍या, जिसे जब 36, 48 तथा 112 द्वारा विभाजित किया जाए, तो शेष नहीं बचता हो।






REET Practice Set Maths 4

(40) किसी कक्षा के विद्यार्थियों का औसत प्राप्‍तांक 68 है, कक्षा में लड़कियों का औसत प्राप्‍तांक 80 तथा लड़कों का औसत प्राप्‍तांक 60 है, कक्षा में कितने प्रतिशत विद्यार्थी लड़के है।






(41) 76,48,84,66,70,64 का औसत होगा।






(42) प्रथम 100 धनपूर्णांकों का औसत कितना है।






(43) प्रथम 10 सम-प्राकृत संख्‍याओं का औसत कितना है।






(44) 100 से कम सभी विषय संख्‍याओं का औसत कितना है।







(45) 3 के प्रथम पाँच गुणजों का औसत कितना है।







(46) प्रथम 10 प्राकृत संख्‍याओं के वर्गों का औसत कितना है।






(47) यदि 7 क्रमागत संख्‍याओं का औसत 33 हो, तो इनमें से सबसे बड़ी संख्‍या कौन सी है।






(48) तीन संख्‍याओं का औसत 28 है यदि पहली संख्‍या दूसरी संख्‍या की आधी तथा तीसरी संख्‍या दूसरी संख्‍या की दुगुनी हो, तो तीसरी संख्‍या क्‍या है।






(49) 13 संख्‍याओं का औसत 68 है, इनमें से प्रथम 7 संख्‍याओं का औसत 63 है, जबकि अन्तिम 7 संख्‍याओं का औसत 70 है, सातवीं संख्‍या क्‍या है।






(50) यदि 25a+25b = 115 हो, तो a तथा b का औसत कितना है।







(51) A तथा B की औसत मासिक आय 14000 रूपयें , B तथा C की औसत मासिक आय 15600 और A तथा C की औसत मासिक आय 14400 रूपये है, B की मासिक आय कितनी है।





REET Practice Set Maths 4REET Practice Set Maths 4

>

(52) गणित में 28 छात्रों द्वारा प्राप्‍त अंकों का औसत 50 था, 8 छात्र विद्यालय छोड़कर चले गये, इससे शेष छात्रों के औसत प्राप्‍तांक में 5 की वृद्धि हो गई, विद्यालय छोड़कर जाने वाले छात्रों द्वारा प्राप्‍तांको का औसत कितना है।






(53) पाँच क्रमागत समसंख्‍याओं A,B,C,D तथा E का औसत 66 है, B तथा E का गुणनफल कितना होगा।







(54) एक कार की 7 माह की पैट्रोल की औसत मासिक खपत 110 लीटर है, यदि अगले 5 माह की औसत मासिक खपत 86 लीटर हो, तो इस कार की पूरे वर्ष की औसत मासिक खपत कितनी है।






(55) एक समूह में विद्यार्थियों की औसत अंक 63 है इनमें से 3 के प्राप्‍तांक 78,69 तथा 48 है शेष 6 विद्यार्थियों के औसत अंक कितने है।







(56) 4 कमाने वाले सदस्‍यों के एक परिवार की औसत मासिक आय 15130 रूपयें थी। इनमें से एक पुत्री का विवाह हुआ तथा वह घर से विदा हो गई, इससे परिवार की औसत आय घटकर 14660 रूपयें हो गई, विवाहित पुत्री की मासिक आय कितनी है।






(57) 50 संख्‍याओं का औसत 36 ज्ञात किया गया, बाद में पता चला कि एक संख्‍या 48 के स्‍थान पर 23 ले ली गई शुद्ध औसत क्‍या है।






(58) एक थैले में कुल 10 गेंदे है जिनमें से कुछ लाल तथा शेष सफेद है, सभी गेंदों का औसत मूल्‍य 28 रूपयें प्रति गेंद है, यदि लाल गेंदों का औसत मूल्‍य 25 रूपयें प्रति गेंद हो तथा सफेद गेंदों का औसत मूल्‍य 30 रूपयें प्रति गेंद हो, तो सफेद गेंदों की संख्‍या कितनी है।






(59) एक कम्‍पनी ने वर्ष के पहले 3 माह में 4000 वस्‍तुयें प्रति माह बनाई तथा पूरे वर्ष में 4375 वस्‍तुयें प्रति माह की औसत से बनाई, अगले 9 माह में कितनी औसत वस्‍तुयें प्रति माह बनाई।






REET Practice Set Maths 4

(60) किसी संख्‍या का सातवॉ भाग 40 है तो उस संख्‍या का 30 प्रतिशत होगा।






(61) 8961 में कौन सी लघुत्‍तम संख्‍या जोड़ी जाएं ताकि वह 84 से पूर्ण रूप से विभाजित हो जाए।






(62) 36798 में कौन सी छोटी से छोटी संख्‍या घटाएं ताकि वह 78 से पूर्ण रूप से विभाजित हो जाए।






(63) सबसे छोटी आभाज्‍य संख्‍या है।






(64) एक संख्‍या को 2736 से विभाजित करने पर 75 शेष बचता है। यदि उसी संख्‍या को 24 से विभाजित करें तो शेष क्‍या बचेगा।






(65) 2, 5, 6, 0, 8 अंकों से बनी 5 अंकीय सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्‍या का अंतर कितना होगा।







(66) दो पूर्णांकों जिनका गुणनफल 24 है के योगफल का न्‍यूनतम मान क्‍या है।






(67) 50 से कम 3 के कितने गुणक होगें।






(68) वह संख्‍या ज्ञात करें जिसका एक चौथाई उसके छठे भाग से 20 अधिक है।






(69) 963×852×791×638 का इकाई का अंक क्‍या होगा।






(70) (49237×3995×738×83×9) का इकाई का अंक होगा।






(71) निम्‍न में सेपैलिंड्रोम संख्‍या कौन सी है।







(72) दो संख्‍याऍ 2:3 के अनुपात में है और उनका गुणनफल 96 है तो उन संख्‍याओं का योगफल होगा।






(73) 1+2+3+……..+100 = ?






(74) 0.6 और 0.6 प्रतिशत के मध्‍य कितना अंतर है।








(75) 10533 में 5 का स्‍थानीय मान होगा।






(76) एक लड़के के किसी निश्चित संख्‍या को 35 से गुणा करने की बजाय 53 से गुणा कर दिया जिसकें कारण प्राप्‍तांक सही उत्‍तर से 1224 अधिक आया तो बताओं वह संख्‍या क्‍या है।






(77) दो संख्‍याओं का अन्‍तर उनके योग का 45प्रतिशत है तो बड़ी संख्‍या व छोटी संख्‍या के मध्‍य क्‍या अनुपात होगा।







(78) दो संख्‍याओं का गुणनफल 1092 है तथा उनका योग 73 है तो सबसे बड़ी संख्‍या होगी।






(79) एक संख्‍या जिसमें 1 ही अंक की 6 बार पुनरावृति हुई है तो वह संख्‍या सदैव विभाज्‍य होगी।






(80) 1 से 100 तक की संख्‍या को लिखने में कितने अंकों की जरूरत होगी।






(81) दो तीन अंकीय संख्‍याअों का HCF 17 और LCM 714 है। संख्‍याओं का योग होगा।






REET Practice Set Maths 4

(82) संख्‍याओं 425 व 476 का म.स. है।






(83) संख्‍याओं 90, 60, 75, 35 का ल.स. है।






(84) दो संख्‍यायें 3:4 के अनुपात में है उनका ल.स. 84 है तो बड़ी संख्‍या है।







(85) वह छोटी से छोटी कौन सी संख्‍या है जो पूर्ण वर्ग है तथा 10, 12, 15, 18 से भाज्‍य है।






(86) संगीता ने अपने पिता के पचासवें जन्‍म दिन पर उनके लिए 50 गुब्‍बारें खरीदना तय किया । दुकानदार के पास खुले गुब्‍बारे नहीं होकर केवल 7 और 12 के पैकेट में ही गुब्‍बारे उपलब्‍ध थे, जिनका मूल्‍य क्रमश: 175रू. एवं 250रू. प्रति पैकेट था। संगीता ने कुल 50 गुब्‍बारें ही खरीदे उनमें दुकानदार को कितना भुगतान किया।






(87) एक व्‍यापारी के पास तीन प्रकार के तेल उपलब्‍ध है, जिनकी मात्रा क्रमश: 42 लीटर , 56 लीटर एवं 63 लीटर है। इनको एक समान धारिता वाले डिब्‍बों में भरने के लिए कुल कितने डिब्‍बों की आवश्‍यकता होगी।






(88) छ: टीमों की एक फुटबाल प्रतियोगिता में प्रत्‍येक टीम को शेष अन्‍य सभी टीमों में एक एक मैच खेलना है। प्रतियोगिता में कुल कितने मैच खेले जाएंगे।






(89) एक विद्यालय में पहला पीरियड प्रात: 8:30 बजे शुरू होता है और चौथा पीरियड दोपहर पूर्व 11:30 बजे समाप्‍त हो जाता है। प्रत्‍येक पीरियड की अवधि समान है तथा दो पीरियडों के मध्‍य 4 मिनिट का अंतराल है। एक पीरियड की अवधि कितनी है।






REET Practice Set Maths 4

(90) एक परीक्षा में एक प्रश्‍न को सही हल करने पर 3 अंक मिलते है तथा गलत हल करने पर 1 अंक काट लिया जाता है यदि किसी छात्र ने कुल 110 प्रश्‍न हल करके 286 अंक प्राप्‍त किये हो तो उसने कितने प्रश्‍न गलत हल किये ।







(91) एक संतरा की कीमत 7 रू. है और एक तरबूज की कीमत 5 रू. है श्‍याम ने दोनों फल 38 रू. के खरीदे। उसके द्वारा खरीदे गए संतरों की संख्‍या क्‍या है।






(92) पॉच बच्‍चे एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेते है, प्रत्‍येक बच्‍चे को प्रत्‍येक दूसरे बच्‍चे के साथ खेलना है, उन्‍हें कुल कितने खेल खेलने पड़ेगे।






(93) एक मल्‍लाह के पास नदी पार कराने के लिए 1 घास का गट्ठर, एक बकरी व एक शेर है। नाव में एक बार में घास का गट्ठर , बकरी व शेर में से एक को ही रखा जा सकता है। मल्‍लाह द्वारा सबसे अंत में किसे नदी पार करायी जायेगी।






(94) 5 गाय , 5 बोरे घास 5 दिन में खाती है, तो एक गाय 2 बोरे घास कितने दिनों में खाएगी।







(95) 10 गाय , 10 बोरे घास 10 दिन में खाती है, तो एक गाय 2 बोरे घास कितने दिन में खायेगी।






(96) 1 किमी. लम्‍बी ट्रेन 1 किमी. / घंटे की चाल से 1 कि.मी. लम्‍बी सुरंग की कितनी देर में पार कर लेगी।







(97) एक गडरिए के पास 17 भेड़ें थी। 9 को छोड़कर सभी मर जाती है। अब कितनी भेंडे शेष रही।





REET Practice Set Maths 4


(98) एक तालाब को पूरा भरनें में 20 दिन लगने है। यदि प्रतिदिन तालाब का जल स्‍तर दुगुना हो जाता है, तो तालाब को आधा भरने में कितने दिन लगेगे।






(99) एक घण्‍टी हर तीन मिनट में बजती है व दूसरी प्रत्‍येक 4 मिनट पर । 10 बजे एक साथ बजने के उपरांत दोनों घंटियॉ एक साथ कब बजेगी।






(100) एक पिंजरे में कुछ तोते व ऊँट है। यदि उसमें पैर गिने तो 100 होते है व सिर गिनने पर 30 होते है तो पिंजरे में ऊँटों की संख्‍या कितनी है।






दूसरे विषयों प्रैक्टिस सेट्स के लिए क्लिक करे|

Other Related Practice Sets