REET Practice Set Science
REET Practice Set Science
REET Practice Set Science
(1)
निम्नलिखित में से कौन सा एक पशु स्तनधारी है।
(1) प्लैटिपस
(2) महान भारतीय सारंग
(3) घडि़याल
(4) धनेश
(2)
निम्नलिखित में से कौन सा जीव अंडे देता है और प्रत्यक्ष बच्चे पैदा नही करता है।
(1) कंगारू
(2) एकिडना
(3) साही
(4) ब्लू व्हेल
(3)
निम्नलिखित में से कौन सा स्तनधारी जानवर अंडे देता है।
(1) चमगादड़
(2) प्लैटीपस
(3) ब्लू व्हेल
(4) नेवला
(4)
निम्न में से कौन अंडज स्तनी है।
(1) कंगारू
(2) चमगादड़
(3) ब्लू व्हेल
(4) मोनोट्रीम
(5)
निम्नलिखित में से अंडा देने वाला स्तनपायी कौन सा है।
(1) चमगादड़
(2) पर्णिल चींटीखोर
(3) कंटीला चींटीखोर
(4) ब्लू व्हेल
(6)
निम्नलिखित में से विशालतम स्तनधारी कौन सा है।
(1) हाथी
(2) डायनासोर
(3) गैंडा
(4) ब्लू व्हेल
(7)
निम्न में से कौन सो नियततापी प्राणी है।
(1) व्हेल शार्क
(2) ब्लू व्हेल
(3) एलाइटीज
(4) ड्रेको
(8)
निम्नलिखित में से कौन सा जानवर सबसे बड़े बच्चे को जन्म देता है।
(1) ब्लू व्हेल
(2) हाथी
(3) गैंडा
(4) दरियाई घोड़ा
(9)
विश्व में सबसे तेज जमीनी जानवर कौन सा है।
(1) कुत्ता
(2) बाघ
(3) चीता
(4) घोड़ा
(10)
निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन सा है।
(1) शार्क
(2) चमगादड़
(3) साँप
(4) छिपकली
REET Practice Set Science 5
(11)
डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते है।
(1) मत्स्य
(2) उभयचर में
(3) स्तनी में
(4) सरीसृप में
(12)
निम्नलिखित में से कौन सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है।
(1) गंगा की डॉल्फिन
(2) खारे पानी का मगर
(3) ऑलिव रिड्ले टर्टल
(4) घडि़याल
(13)
…………. पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है।
(1) हाथी
(2) डॉल्फिन
(3) हिरण
(4) हिप्पोस
(14)
निम्नलिखित में से कौन सा पहला सफल क्लोन जंतु था।
(1) खरगोश
(2) ऊलक
(3) भैंस
(4) भेड़
(15)
साइबेरियाई आईबेक्स क्या है।
(1) पहाड़ी शेर
(2) पहाड़ी हिरण
(3) बड़ी और भारी बककियां
(4) एक प्रकार का घोड़ा
(16)
निम्नलिखित में से कौन सा एक सबसे बड़ा बंदर है।
(1) स्पाइडर बंदर
(2) गोरिल्ला
(3) बैबून
(4) हाउलर बंदर
(17)
मानव- सदृश लघुत्तम कपि है-
(1) गिबन
(2) चिम्पैंजी
(3) गोरिल्ला
(4) ऑररैन्गूटान
(18)
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प मार्सूपियल्स का उदाहरण है।
(1) ब्लू व्हेल
(2) जिराफ
(3) कंगारू
(4) रूस्टर
(19)
मनुष्यों के वैज्ञानिक नाम हीमो सेंपियन्स का अर्थ क्या है।
(1) एरेक्ट होमिनिड
(2) लार्ज ब्रेन्ड होमिनिड
(3) बाइपीडल होमिनिड
(4) वाइज होमिनिड
(20)
होमो सेपियन्स के रूप में वर्गीकृत किए जाने वाले प्रारंभिक होमिनॉइडस …………………. थे।
(1) क्रो-मैग्नन
(2) अर्गेस्टर लाइन
(3) निएंडरथल
(4) प्रोकांसल
REET Practice Set Science 5
(21)
निम्न में से कौन सा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है।
(1) नर्व फाइबर
(2) एपिडर्मिस
(3) हाइपोडर्मिस
(4) डर्मिस
(22)
मानव शरीर में त्वचा की सबसे ऊपरी खुली परत को कहा जाता है।
(1) अध्यस्तवक
(2) श्वेत पटल
(3) बाह्य त्वचा
(4) अंत:त्वचा
(23)
मांस पेशी को हड्डी से जोड़ने वाले ऊतक को क्या कहते है।
(1) उपास्थि/श्वेत तंतु
(2) टेन्डन
(3) अंतराकाशी द्रव
(4) लिगामेंट
(24)
निम्नलिखित में से कौन सा संयोजक ऊतक नही है।
(1) अस्थि
(2) रक्त
(3) उपास्थि
(4) कंकाल पेशी
(25)
एक वयस्क पुरूष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100ml रक्त है-
(1) 12.5gm
(2) 13.5gm
(3) 14.5gm
(4) 11.5gm
(26)
लसिका इसमें उपस्थित होती है।
(1) उपास्थि
(2) शल्की
(3) तंत्रिका तंतु
(4) संवहन ऊतक
(27)
रक्त होता है।
(1) एक उपकलित ऊतक
(2) एक संयोजी ऊतक
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नही
(28)
रक्तोत्पत्ति कहाँ होती है।
(1) अस्थि मज्जा
(2) अग्न्याशय
(3) फेफडें
(4) जिगर
(29)
सामान्य वयस्क व्यक्ति में कुल कितना रक्त होता है।
(1) 3-4 लीटर
(2) 8-10 लीटर
(3) 5-6 लीटर
(4) 10-12 लीटर
(30)
मानव रक्त के pH का अनुमानित मान क्या है।
(1) 7.9
(2) 7.4
(3) 6.7
(4) 8.1
(31)
प्लाज्मा जो कि रक्त का एक घटक है, एक ……….. है।
(1) द्रव
(2) ऊतक
(3) कोशिका
(4) मांसपेशी
(32)
प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है।
(1) 80%
(2) 90%
(3) 70%
(4) 60%
(33)
लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है।
(1) यकृत
(2) ह्रदय
(3) अस्थि-मज्जा
(4) गुर्दा
REET Practice Set Science 5
(34)
मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवन काल कितना होता है।
(1) 150 दिन
(2) 180 दिन
(3) 190 दिन
(4) 120 दिन
(35)
निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहते है।
(1) यकृत
(2) अस्थि-मज्जा
(3) प्लीहा
(4) परिशोधिका
(36)
श्वेत रक्त कणिकाएँ कितने प्रकार की होती है।
(1) 4
(2) 5
(3) 3
(4) 6
(37)
रक्त में श्वेत कणों का मुख्य प्रयोजन क्या है।
(1) पोषक तत्व ले जाना
(2) ऑक्सीजन ले जाना
(3) संक्रमण से संघर्ष करना
(4) शक्ति प्रदान करना
(38)
रक्त में सफेद रक्त कण …………………..।
(1) शरीर को संक्रमण से बचाते है।
(2) प्रोटीन हीमोग्लोबिन ले जाते है।
(3) शरीर को संक्रमण से बचाते है।
(4) खून जमने में मदद करते है।
(39)
सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है-
(1) कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
(2) ऑक्सीजन ले जाना
(3) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(4) इनमें से कोई नही
(40)
शरीर में श्वेत रक्त कणों का मुख्य कार्य है-
(1) ऑक्सीजन वहन करना
(2) थक्का बनाने में सहायता करना
(3) अधिक लाल रक्त कण उत्पन्न करना
(4) रोगों के विरूद्ध शरीर का रक्षण करना
(41)
किस फसल में एनाबीना व एजोला उर्वरक का प्रयोग हेाता है-
(1) गेंहू
(2) सरसों
(3) कपास
(4) चावल
(42)
चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त हेाती है-
(1) पाइन
(2) पाम
(3) साइकस
(4) देवदार
(43)
सबसे लंबा जीवित वृक्ष है-
(1) यूकेलिप्टस
(2) सिकोइया
(3) देवदार
(4) पर्णांग
(44)
जलीय फर्न जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है-
(1) साल्विनिया
(2) मर्सिलिया
(3) एजोला
(4) टेरीडीयम
(45)
सहचर्य कोशिकायें निम्न में से किसमें हैं-
(1) ब्रायोफाइट
(2) टेरिडोफाइट
(3) एंजियोस्पर्म
(4) जिम्नोस्पर्म
(46)
दालें पादपों के किस कुल से प्राप्त हेाती हैं-
(1) लिलिऐसी
(2) लैग्यूमिनोसी
(3) कवक
(4) साइकैडेसी
(47)
सोलेनम ट्यूबरोसम किसका रासायनिक नाम है-
(1) कद्दू
(2) टमाटर
(3) आलू
(4) प्याज
(48)
मेंगिफेरा इंडिका रासायनिक नाम है-
(1) आम
(2) इमली
(3) अमरूद
(4) पाइन एप्पल
(49)
डेलोनिक्स रजिया रफिन वैज्ञानिक नाम है-
(1) बरगद
(2) इमली
(3) गुलमोहर
(4) किसी का नहीं
REET Practice Set Science 5
(50)
वे जड़ जो मूल के अलावा अन्य अंग से निकलती हैं-
(1) मुख्य जडें
(2) रेशेदार जडें
(3) लट्ठा जडें
(4) आकस्मिक जडें
(51)
जड़ आवरण किससे प्राप्त होता है-
(1) कैलिप्ट्रोजन
(2) हिस्टोजन
(3) प्रोटोजोन
(4) डर्मेटोजन
(52)
मूली किसका उदाहरण है-
(1) तना
(2) जड़
(3) कंद
(4) फल
(53)
आलू क्या है-
(1) जड़
(2) डंठल
(3) कली
(4) फल
(54)
तने का रूपातंरण नहीं है-
(1) प्याज का बल्ब
(2) अरबी का घनकंद
(3) आलू का कंद
(4) शकरकंद का कंद
(55)
कौन रूपांतरित तना है-
(1) गाजर
(2) शकरकंद
(3) आलू
(4) नारियल
(56)
खाना बनाने व स्वाद हेतु प्रयुक्त अदरक एक राइजोम है जो है-
(1) भूमिगत जड़
(2) भूमि से ऊपर तना
(3) भूमि के ऊपर जड़
(4) भूमिगत तना
(57)
प्रकंद का उदाहरण है-
(1) गाजर
(2) अदरक
(3) लहसून
(4) शकरकंद
(58)
हल्दी पौधे के इस भाग से प्राप्त होती है-
(1) तना
(2) जड़
(3) फूल
(4) फल
(59)
किस पादप में तना संचयन तथा चिरकालिकता का कार्य करता है-
(1) शकरकंद
(2) प्याज
(3) हल्दी
(4) टमाटर
(60)
काली मिर्च का पौधा है-
(1) झाड़ी
(2) बेल
(3) छोटा वृक्ष
(4) कोई नहीं
(61)
पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते है।
(1) रेस्पिरेशन
(2) पस्पिरेशन
(3) ट्रांस्पिरेशन
(4) इवैपोरेशन
(62)
पौधों का शिथिल होना ……… की बजह से होता है।
(1) वाष्पोत्सर्जन
(2) प्रकाश संस्लेषण
(3) अवशोषण
(4) श्रवसन
(63)
पाष्पोत्सर्जन के लिए पौधे को निम्नलिखित संरचनाओं में से कौन जिम्मेदार है।
(1) जाइलम
(2) रन्ध्र
(3) मूल
(4) छाल
(64)
घासों और सामान्य उद्यान पोधों की पत्तियों के सिरों पर भोर के समय पानी की बूँदे दिखाती है। यह जल संचयन किससे प्राप्त होता है।
(1) वायुमण्डल
(2) संवहन मंडल
(3) वायुमण्डल
(4) जलरंध्र
REET Practice Set Science 5
(65)
निम्नलिखित में से किसे अवायवीय श्वसन कहा जाता है।
(1) ऑक्सीजन के साथ श्वसन
(2) कार्बन डाइऑक्साइड के बिना
(3) ऑक्सीजन के बिना श्वसन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड के साथ श्वसन
(66)
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पौधे के विकास के लिए आवश्यक नहीं है।
(1) पोटैशियम
(2) सोडियम
(3) मैग्नीशियम
(4) कैल्सियम
(67)
जिस रूप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते है, वह है।
(1) नाइट्रेट
(2) नाइट्रिक ऑक्साइड
(3) अमोनिया
(4) नाइट्राइड
(68)
निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है।
(1) आलू
(2) सोरघम
(3) मटर
(4) सूरजमुखी
(69)
कौन से पौधो में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है।
(1) चावल एवं गेहूँ
(2) मक्का एवं गन्ना
(3) जूट एवं चावल
(4) चना एवं अन्य दलहन
(70)
ऑक्सैनोमीटर का प्रयोग करते है।
(1) वृद्धि दर नापने में
(2) प्रकाश संश्लेषण की दर नापने में
(3) रसाकर्षण की दर नापने में
(4) ऊर्जा हास की दर नापने में
(71)
निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन नहीं है।
(1) एथिलीन
(2) साइटोकाइनिन
(3) इंसुलिन
(4) जिबरेलिन
(72)
निम्नलिखित में से कौन सा पौधों का हार्मोन नहीं है।
(1) साइटोकाइनिन
(2) ऑक्सिन
(3) कैल्सियम
(4) जिबरेलिन
(73)
निम्नलिखित में से कौन सा पादप हार्मोन है।
(1) थायरोक्सिन
(2) साइटोकाइनिन
(3) एस्ट्रोजन
(4) इन्सुलिन
(74)
बौने पौधों को किसके अनुप्रयोग से लंबा किया जा सकता है।
(1) जिबरेलिन्स
(2) ऑक्सिन
(3) डॉर्मिन
(4) साइटोकाइनिन
(75)
…….. रसायनों का एक समूह है, जो कोशिका विभाजन और पौधे के गठन को प्रभावित करते है।
(1) जिबरेलिन
(2) डॉर्मिन
(3) साइटोकाइनिन
(4) ऑक्सिन
(76)
निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृतिक फल पकाने वाला हॉर्मोन है।
(1) काइनेटिन
(2) जिबरेलिन
(3) ऑक्सिन
(4) एथिलीन
REET Practice Set Science 5
(77)
गन्ने का लाल सड़ाँध किसके कारण बनती है।
(1) सर्कोस्पोरा पर्सोनेटा
(2) कॉलेटोट्राइकम फैलकेटम
(3) ऑल्टरनेरिया ऑल्टरनेट
(4) फाइटोफ्थोरा इन्फेस्टन्स
(78)
पौधों का आर्द पतन रोग किसके कारण होता है।
(1) पिथियम डिबैरिएनम
(2) पेरोनोस्पोला पेरासाइटिका
(3) फाइटोफ्थोरा इन्फेस्टेंस
(4) एलबुगो कैंडिडा
(79)
करनाल बण्ट एक बीमारी है।
(1) धान की
(2) मटर की
(3) गेहूँ की
(4) राई की
(80)
पौधों में व्हाइट बड रोग किसकी कमी से होता है।
(1) कॉपर
(2) जिंक
(3) बोरॉन
(4) मैंगनीज
(81)
निम्नलिखित में से कौन सा ब्लड ग्रुप सर्वव्यापक गाह्यता रखता है।
(1) A
(2) B
(3) O
(4) AB
(82)
मानव शरीर का तापक्रम –
(1) न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
(2) जाड़ों में घट जाता है।
(3) गर्मियों में बढ़ जाता है।
(4) जाड़ों में बढ़ जाता है।
(83)
जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नही होता।
(1) कंकाल
(2) तंत्रिका
(3) संयोजी
(4) जनन
REET Practice Set Science 5
(84)
वह खाद्य जो किसी एथलीट को तत्काल ऊर्जा प्रदान करता है।
(1) मक्खन
(2) प्रोटीन
(3) विटामिन
(4) ग्लूकोज
(85)
प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो ज्ञात स्त्रोत निम्नलिखित में से कौन से है।
(1) सोयाबीन और मूंगफली
(2) माँस और अंडे
(3) दूध और पत्तेदार सब्जियाँ
(4) कुछ शैवाल और अन्य सूक्ष्म जीव
(86)
सबसे अधिक प्रोटीन पायी जाती है।
(1) उड़द के दाने में
(2) अरहर के दाने में
(3) सोयाबीन के दाने में
(4) मटर के दाने में
(87)
निम्नलिखित में से कौन प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत है।
(1) चावल
(2) सेब
(3) सब्जियॉ
(4) मूंगफली
REET Practice Set Science 5
(88)
दूध में पाया जाने वाला मुख्य प्रोटीन कौन सा है।
(1) एल्ब्यूमिन
(2) कैसीन
(3) ग्लोब्युलिन
(4) ग्लोबिन
(89)
दूध का धवल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण है।
(1) लैक्टोस
(2) एल्ब्यूमिन
(3) कैसीन
(4) कैरोटिन
(90)
गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है।
(1) जैन्थोफिल
(2) कैरोटिन
(3) राइबोफ्लोबिन
(4) राइब्यूलोस
(91)
विटामिन-A को …………………. के नाम से जाना जाता है।
(1) रेटिनॉल
(2) थायमीन
(3) राइबोफ्लोबिन
(4) केल्सिफेरॉल
(92)
निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन A का उच्चतम स्त्रोत है।
(1) संतरा
(2) फूलगोभी
(3) गाजर
(4) गन्ना
(93)
निम्नलिखित में से कौन सा एक विटामिन-A का प्रचुरतम स्त्रोत है।
(1) सेब
(2) आम
(3) पपीता
(4) अमरूद
(94)
मानव शरीर में विटामिन-A भण्डारित होता है।
(1) त्वचा में
(2) फुफ्फुस में
(3) यकृत में
(4) वृक्क में
(95)
‘गोल्डन चावल’ एक प्रचुरतम स्त्रोत है।
(1) विटामिन D
(2) विटामिन B
(3) विटामिन C
(4) विटामिन A
(96)
कौन सा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
(1) K
(2) E
(3) A
(4) C
(97)
विटामिन-A की कमी से कौन सा रोग होता है।
(1) बेरीबेरी
(2) रतौंधी
(3) एनीमिया
(4) ट्यूबरकुलोसिस
(98)
शुष्काक्षिकोप का मनुष्यों में प्रकोप किस विटामिन की कमी से होता है।
(1) विटामिन A
(2) विटामिन K
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D
(99)
निम्नलिखित में से किस विटामिन में नाइट्रोजन होती है।
(1) विटामिन A
(2) विटामिन B
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D
(100)
नियासीन जो विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स ग्रुप का एक विटामिन है, की कमी से कौन सा रोग होता है।
(1) मरास्मस
(2) रिकेट्स
(3) पेलाग्रा
(4) रतौंधी
REET Practice Set Science 5
REET Practice Set Science 5
दूसरे विषयों प्रैक्टिस सेट्स और क्विज़ के लिए क्लिक करे|
Other Related Practice Sets
Other Related Practice Sets
ICT Class 7 Ch 5 Software Applications Important Questions(Exercise)
December 31, 2024
Marium and Isa (PBUH) Quranic References with Translations
December 25, 2024
ICT Chapter 4 Basics of Internet – Question and answer
December 25, 2024
ICT Class 8 – Chapter Being Future Ready-03
December 19, 2024
Basics of Computer System
December 8, 2024
Physical Activity Trainer PAT Sample Paper Class 10
November 29, 2024