REET Practice Set Science
REET Practice Set Science
REET Practice Set Science
(1)
एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है।
(1) अनन्त
(2) एक
(3) शून्य
(4) एक से कम
(2)
आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम में मिलती है।
(1) तृतीय नियम
(2) प्रथम नियम
(3) द्वितीय नियम
(4) शून्यांक
(3)
प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है। जिन्हें …… कहते है।
(1) पॉजिट्रान
(2) न्यूट्रॉन
(3) फोटोन
(4) परमाणु
(4)
इंद्रधनुष मे किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है।
(1) पीला
(2) नीला
(3) लाल
(4) बैंगनी
(5)
टेली उपग्रह का उपयोग किसके लिये किया जाता है।
(1) रडार संचार
(2) रेडियो संचार
(3) अंतर महाद्वीपीय संचार
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(6)
निम्नलिखित में से किस रंग की सर्वाधिक तरंगदैर्ध्य होता है।
(1) बैंगनी
(2) लाल
(3) हरा
(4) पीला
(7)
वह कौन सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती से केन्द्र की ओर खिंचा चला जाता है।
(1) आवेगी बल
(2) संवेग
(3) गुरूत्वाकर्षण
(4) द्रव्यमान
(8)
ध्वनि का तारव्य किस पर निर्भर करता है।
(1) आवृति
(2) आयाम
(3) वेग
(4) तीव्रता
(9)
सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है।
(1) नाभिकीय विखंडन
(2) आयनन
(3) नाभिकीय संलयन
(4) इनमें से कोई नहीं
(10)
एक अन्तरिक्ष यात्री को अन्तरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देगा।
(1) नीला
(2) बैंगनी
(3) लाल
(4) काला
(11)
पृथ्वी पर एक चलती एक वस्तु आमतौर पर किसके कारण अपने आप रूकती है।
(1) घर्षण बल
(2) गुरूत्वाकर्षण
(3) संवेग का संरक्षण
(4) जड़त्व का सिद्धांत
(12)
विद्यत बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है।
(1) निक्रोम
(2) टंगस्टेन
(3) तांबा
(4) इनमें से कोई नहीं
REET Practice Set Science
(13)
एंगस्ट्रम क्या मापता है।
(1) आवृति
(2) तरंगदैर्ध्य
(3) समय
(4) आवर्तकाल
(14)
पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरूत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है।
(1) 1/2
(2) 1/4
(3) 1/5
(4) 1/6
(15)
वायुमण्डल में बादलों के तैरने का कारण है।
(1) वेग
(2) ताप
(3) घनत्व
(4) दाब
(16)
प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है।
(1) वायु
(2) जल
(3) निर्वात
(4) कांच
(17)
आकाशगंगा की आकृति है।
(1) दीर्घवृताकार
(2) स्पाइरल
(3) वृताकार
(4) इनमें से कोई नहीं
(18)
डॉप्लर प्रभाव सम्बंधित है।
(1) ध्वनि से
(2) वायु से
(3) जनसंख्या से
(4) सभी
(19)
द्रवों में चुंबकत्व का कारण है।
(1) शान्त प्रोटॉन
(2) शान्त
(3) इलेक्ट्रॉन की वर्तुल गति
(4) सभी शान्त न्यूट्रॉन
(20)
प्रकृति में सबसे सशक्त बल है।
(1) चुम्बकीय बल
(2) नाभिकीय बल
(3) गुरूत्वीय बल
(4) वैद्युत बल
(21)
वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा-
(1) घनत्व
(2) भार
(3) द्रव्यमान
(4) आयतन
(22)
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकल जाती है-
(1) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(2) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(3) वायुदाब में कमी के कारण
(4) अत्यधिक भार के कारण
(23)
वायुदाबमापी की रीडिंग का अचानक गिरना संकेत है कि मौसम-
(1) स्थिर व शांत होगा
(2) तूफानी होगा
(3) ठंडा होगा
(4) वर्षायुक्त होगा
(24)
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकने लगता है क्योंकि-
(1) पानी 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है।
(2) अधिक दाब पर पानी अधिक ताप पर उबलता है
(3) अधिक दाब पर पानी कम ताप पर उबलने लगता है
(4) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं
(25)
सूर्य में निरंतर ऊर्जा का सृजन होता है-
(1) कृत्रिम रेडियोसक्रियता
(2) नाभिकीय विखंडन
(3) रेडियोसक्रियता
(4) नाभिकीय संलयन
(26)
चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है-
(1) यांत्रिक
(2) गतिज
(3) संचित
(4) स्थितिज
(27)
कौन गतिज ऊर्जा का उदाहरण नहीं है-
(1) चली हुई गोली
(2) खींचा हुआ धनुष
(3) चलता हथौड़ा
(4) बहता हुआ पानी
(28)
जब वस्तु की गति दुगुनी हो जाये तो गतिज ऊर्जा होगी-
(1) 4 गुनी
(2) 2 गुनी
(3) 8 गुनी
(4) 16 गुनी
(29)
दूध से क्रीम निकालने में बल कार्य करता है-
(1) अभिकेन्द्री बल
(2) अपकेन्द्री बल
(3) उपकेन्द्री बल
(4) बाह्य बल
(30)
जब एक पत्थर को चंद्रमा से धरती पर लायेगें तो-
(1) भार बदलेगा
(2) द्रव्यमान बदलेगा
(3) भार बदलेगा द्रव्यमान नहीं
(4) भार व द्रव्यमान दोनों ही बदलेंगे
REET Practice Set Science
(31)
किसी लिफ्ट में व्यक्ति को अपना भार बढ़ा कब लगेगा-
(1) जब त्वरित गति से लिफ्ट नीचे आ रही हो
(2) जब समान गति से ऊपर जा रही हो
(3) जब समान गति से नीचे आ रही हेा
(4) जब त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(32)
पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण बल चंद्रमा का कितना है-
(1) 6 गुना
(2) 9 गुना
(3) 3 गुना
(4) 0.6 गुना
(33)
लोलक की कालावधि निर्भर है-
(1) द्रव्यमान पर निर्भर
(2) लंबाई पर निभर्र
(3) समय पर निर्भर
(4) ताप पर निर्भर
(34)
लोलक घडिया गर्मी में सुस्त या धीमी हो जाती है क्योंकि-
(1) गर्मियों के दिल लंबे हेाते हैं
(2) कुंडली में घर्षण के कारण
(3) लोलक के भार में वृद्धि के कारण
(4) लोलक की लंबाई बढ़ने से दोलन में लगा समय बढने के कारण
(35)
किसी सरल लोलक की लंबाई 4प्रतिशत बढा दें तो-
(1) 2 प्रतिशत बढेगा
(2) 4 प्रतिशत बढेगा
(3) 8 प्रतिशत बढेगा
(4) कोई नहीं
(36)
पार्श्व विकृति और अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को कहते हैं-
(1) आयतन गुणांक
(2) दृढता गुणांक
(3) प्वासो अनुपात
(4) यंग गुणांक
(37)
वर्षा की बूंदे गोल होने का कारण है-
(1) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(2) गोल पृथ्वी के गुरूत्व के कारण
(3) वर्षा जल की श्यानता के कारण
(4) सतही तनाव के कारण
(38)
तेल दीप की बत्ती में तेल………… के कारण ऊपर उठता है-
(1) पृष्ठतनाव
(2) केशनली
(3) श्यानता
(4) गुरूत्वीय बल
(39)
श्यानता की इकाई है-
(1) प्वाइजिली
(2) पास्कल
(3) प्वाइज
(4) कोई इकाई ही नहीं
(40)
उत्प्लावकता नियम दिया-
(1) आइंस्टीन
(2) लुई पाश्चर
(3) न्यूटन
(4) आर्किमिडीज
(41)
पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है।
(1) उच्च तापमान
(2) भूकम्प की तीव्रता
(3) सौर विकिरण की तीव्रता
(4) घनत्व
(42)
निम्नलिखित में से ऊर्जा का अनवीकरणीय स्त्रोत कौन सा है।
(1) कोयला
(2) पवन
(3) सौर
(4) बायोगैस
(43)
फैराडे मात्रक है।
(1) ऊर्जा
(2) आवेग
(3) दाब
(4) भार
(44)
हवा में ध्वनि का वेग कितना होता है।
(1) 1269 मी./सेकण्ड
(2) 5130 मी./सेकण्ड
(3) 332 मी./सेकण्ड
(4) 1490 मी./सेकण्ड
REET Practice Set Science
(45)
एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है।
(1) एक
(2) शून्य
(3) अनन्त
(4) एक से कम
(46)
लेन्स की क्षमता का मात्रक होता है।
(1) ल्युमेन
(2) डायोप्टर
(3) लक्स
(4) औक्टर
(47)
आवृति का मात्रक है।
(1) दूरी/सेकंड
(2) आर्मस्ट्रोंग
(3) हर्ट्ज
(4) कंपन/मीटर
(48)
गति के परिवर्तन की दर …… है।
(1) बल
(2) सेंटीमीटर
(3) दूरी
(4) गति
(49)
…….. डिग्री के कोण पर लगी प्रक्षेप्य में सबसे बड़ी सीमा होती है।
(1) 90
(2) 30
(3) 45
(4) 180
(50)
प्रथमत: सौरमण्डल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है।
(1) कैपलर
(2) गैलीलियो
(3) स्ट्रैबो
(4) कॉपरनिकस
(51)
इनमें से कौन से रंग है जिसका उपयोग खतरे के सिग्नल में होता है।
(1) लाल रंग
(2) पीला रंग
(3) हरा रंग
(4) नीला रंग
(52)
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है, इस परिघटना का कारण क्या है।
(1) गुरूत्वीय त्वरण
(2) पृष्ठ तनाव
(3) श्यानता
(4) इनमें से कोई नहीं
(53)
उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है।
(1) नीला
(2) लाल
(3) पीला
(4) काला
(54)
दूर-दृष्टि दोष वाली ऑखें साफ-साफ देख सकती है।
(1) बड़ी वस्तुओं को
(2) निकट की वस्तुओं को
(3) कोई परिवर्तन नहीं
(4) दूर की वस्तुओं को
(55)
तेज प्रकाश में पुतली का आकार कैसा हो जाता है।
(1) बड़ा
(2) कोई परिवर्तन नहीं
(3) छोटा
(4) इनमें से कोई नहीं
(56)
सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है।
(1) आभासी प्रतिबिंब
(2) सक्रिय प्रतिबिंब
(3) दोनों
(4) वास्तविक प्रतिबिंब
(57)
लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है।
(1) मीटर
(2) डयोप्टर
(3) से.मी.
(4) अन्य
(58)
पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है। इसका कारण है।
(1) अपवर्तन
(2) परावर्तन
(3) परावर्तन और अपवर्तन
(4) इनमें से कोई नहीं
(59)
पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखाई देती है इसका कारण है।
(1) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(2) परावर्तन
(3) अपवर्तन
(4) इनमें से कोई नहीं
(60)
आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है।
(1) लेंस
(2) परितारिका
(3) पुतली
(4) पक्ष्माभि पेशियाँ
(61)
एंगस्ट्रम क्या मापता है।
(1) तरंगदैर्ध्य
(2) समय
(3) आवृति
(4) आवर्तकाल
(62)
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है।
(1) हेनरी
(2) डोमेन
(3) गौस
(4) वेबर
REET Practice Set Science
(63)
किलोवॉट घंटा मात्रक है।
(1) विद्युत धारा का
(2) ऊर्जा का
(3) विद्युत आवेश का
(4) शक्ति का
(64)
क्यूरी किसकी इकाई का नाम है।
(1) ऊर्जा
(2) ऊष्मा
(3) रेडियोऐक्टिवधर्मिता
(4) तापक्रम
(65)
चन्द्रमा पर गुरूत्वाकर्षण पृथ्वी के मुकाबले कितना हो जाता है।
(1) छह गुना हो जाता है
(2) आधा रह जाता है
(3) दो गुना हो जाता है
(4) छठा भाग रह जाता है
(66)
इंद्रधनुष सदैव किस दिशा में बनता है।
(1) उत्तर दिशा में
(2) सूर्य के सामने
(3) सूर्य के विपरीत दिशा में
(4) इनमें से कोई नहीं
(67)
मनुष्य के नेत्र के रेटिना पर प्रतिबिम्ब बनता है।
(1) काल्पनिक एवं उल्टा
(2) वास्तविक एवं उल्टा
(3) वास्तविक एवं सीधा
(4) काल्पनिक एवं सीधा
(68)
निम्नलिखित में से कौन सी ऊष्मा की यूनिट है।
(1) जूल
(2) वोल्ट
(3) एम्पीयर
(4) ओम
(69)
श्वेत प्रकाश कितने रंगो के मेल से बना होता है।
(1) 8
(2) 7
(3) 5
(4) 4
(70)
निम्नलिखित भौतिक राशियों में किनकी विमाएँ समान नही है।
(1) कार्य तथा ऊर्जा
(2) आवेग तथा संवेग
(3) बल तथा दाब
(4) भार तथा बल
(71)
वायु में ध्वनि की तरंग होती है।
(1) ध्रुवीकृत
(2) विद्युत चुम्बकीय
(3) तिरछी
(4) अनुदैर्ध्य
(72)
लेन्स की क्षमता का मात्रक होता है।
(1) डायोप्टर
(2) ल्युमेन
(3) लक्स
(4) औक्टर
(73)
आवृति का मात्रक है।
(1) दूरी/सेकंड
(2) हर्ट्ज
(3) आर्मस्ट्रोंग
(4) कंपन/मीटर
(74)
घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है।
(1) रासायनिक ऊर्जा
(2) ऊष्मा ऊर्जा
(3) गतिज ऊर्जा
(4) स्थितिज ऊर्जा
(75)
मैक्सवेल ईकाई है।
(1) चुम्बकीय फ्लक्स
(2) चुम्बकीय सुग्राहाता
(3) पारगम्यता
(4) चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
(76)
ऊर्जा क्षमता और गतिज ऊर्जा किसके प्रकार है।
(1) ऊष्मीय ऊर्जा
(2) चुंबकीय ऊर्जा
(3) यांत्रिक ऊर्जा
(4) विद्युत ऊर्जा
(77)
विद्युत धारा का मापन निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग करके किया जाता है।
(1) एनीमोमीटर
(2) वाटमीटर
(3) वोल्टमीटर
(4) अमीटर
REET Practice Set Science
(78)
एक रॉकेट किसके संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(1) कोणीय संवेग
(2) रैखिक संवेग
(3) ऊर्जा
(4) द्रव्यमान
(79)
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है।
(1) हीलियम
(2) जलवायु
(3) धूलकण
(4) कार्बन डाई ऑक्साइड
(80)
निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है।
(1) पानी का जहाज
(2) हवाई जहाज
(3) मोटरगाड़ी
(4) रेलवे इंजन
(81)
एक प्रिज्य से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है।
(1) नारंगी
(2) लाल
(3) बैंगनी
(4) हरा
(82)
फैराडे का नियम किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है।
(1) इलेक्ट्रोलाइसिस
(2) तापमान एवं दाब
(3) गैसों की दाब
(4) गैसों की अभिक्रिया
(83)
विद्युत चम्बक बनाने के लिये सामान्यत: किस धातु का प्रयोग किया जाता है।
(1) निकिल
(2) लोहा
(3) ताँबा
(4) कोबाल्ट
(84)
पारा का निम्नतम हिमांक कितना होता है।
(1) -69 डिग्री
(2) -4 डिग्री
(3) 0 डिग्री
(4) -39 डिग्री
(85)
वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौन सी धातु प्रयोग की जाती है।
(1) ताँबा
(2) निकिल
(3) एल्युमीनियम
(4) सीसा
(86)
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है।
(1) सितार
(2) डायनेमो
(3) माइक्रोफोन
(4) लाउड स्पीकर
(87)
निम्न में से कौन सी राशि सदिश नहीं है।
(1) आयतन
(2) बल
(3) विस्थापन
(4) वेग
(88)
सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुंचती है।
(1) विसरण
(2) संवहन
(3) विकिरण
(4) चालन
REET Practice Set Science
(89)
विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का प्रयोग होता है।
(1) ऐलुमिनियम
(2) लोहा
(3) तांबा
(4) यूरेनियम
(90)
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जाता है।
(1) रेक्टिफायर द्वारा
(2) मोटर द्वारा
(3) ट्रान्सफॉर्मर द्वारा
(4) डायनेमों द्वारा
(91)
दूध से क्रीम निकालना कारण है।
(1) आसंजक बल
(2) अपकेन्द्रीय बल
(3) अभिकेन्द्रीय बल
(4) ससंजक बल
(92)
महासागर की गहराई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
(1) एन्डोस्कोप
(2) फ्लक्समीटर
(3) फैथोमीटर
(4) गैल्वेनोमीटर
(93)
एक अश्व शक्ति बराबर होती है।
(1) 346 वाट
(2) 746 वाट
(3) 746 जूल
(4) 346 जूल
(94)
विद्युत आवेश का मात्रक क्या है।
(1) एम्पियर
(2) विभवांतर
(3) वोल्ट
(4) कूलॉम
(95)
एक वृत में चारों आरे घूम रही एक वस्तु किसके कारण घूमती है।
(1) चर गति
(2) समान गति
(3) चर वेग
(4) समान वेग
REET Practice Set Science
(96)
केल्विन पैमाने के किस बिन्दु पर जल उबलता है।
(1) 100 केल्विन
(2) 210 केल्विन
(3) 737 केल्विन
(4) 373 केल्विन
(97)
दूरबीन का आविष्कार किया था।
(1) गैलीलियो
(2) गुटिनबर्ग
(3) एडीसन
(4) इनमें से कोई नहीं
(98)
ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है।
(1) ऊर्जा
(2) संवेग
(3) संवेग और ऊर्जा दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
(99)
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है।
(1) वायुमण्डलीय दाब
(2) रेडियस
(3) तापमान
(4) दूरी
(100)
जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है।
(1) द्वितीय नियम
(2) तृतीय नियम
(3) प्रथम नियम
(4) सभी
REET Practice Set Science
REET Practice Set Science 8
दूसरे विषयों के प्रैक्टिस सेट्स और क्विज़ के लिए क्लिक करे|
Other Related Practice Sets
Other Related Practice Sets
ICT Class 8 – Chapter Being Future Ready-03
December 19, 2024
Basics of Computer System
December 8, 2024
Physical Activity Trainer PAT Sample Paper Class 10
November 29, 2024
Class 6 Maths – Chapter 4: Basic Geometrical Ideas MCQ | Important Questions
September 29, 2024
Class 6 Maths – Chapter 3: Playing with Numbers | Important Questions
September 28, 2024
Class 6 Maths – Chapter 1: Knowing Our Numbers | Important Questions
September 27, 2024