REET Practice Set Science

REET Practice Set Science

REET Practice Set Science

REET Practice Set Science

(1) एकीकृत परिपथ में प्रयुक्‍त अर्द्धचालक चिप निम्‍न की बनी होती है।







(2) प्रत्‍यावर्ती धारा को दिष्‍ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्‍या कहते है।






(3) स्‍थायी चुम्‍बक बनाये जाते है।






(4) चुम्‍बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है।







(5) शुष्‍क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है-






(6) बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्‍त साधन है।






(7) फैराडे का नियम किस प्रक्रिया से संबंधित है।







(8) निम्‍न में कौन विद्युत अ‍चुम्‍बकीय है।






(9) चुम्‍बकीय याम्‍योत्‍तर और भौगोलिक याम्‍योत्‍तर के बीच के कोण को कहते है।






(10) निम्‍नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुम्‍बकीय है।






(11) निम्‍नलिखित में से कौन एक अचुम्‍बकीय पदार्थ है।






(12) भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया।






(13) रडार का आविष्‍कारक कौन था।






REET Practice Set Science

(14) पॉजिट्रॉन की खोज किसने की थी।






(15) चुम्‍बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है।







(16) निम्‍नलिखित मे से कौन सा पदार्थ चुम्‍बकीय है।






(17) विद्युत मोटर किस सिद्धांत के अनुसार कार्य करती है।






(18) विद्युत चुम्‍बक बनाने के लिए सामान्‍यत: किस धातु का प्रयोग किया जाता है।






(19) निम्‍नलिखित में से कौन सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्‍टर में प्रयोग होती है।






(20) नाभिकीय रिएक्‍टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में प्रयोग किया जाता है।






(21) कूलिज नलिका का प्रयोग क्‍या उत्‍पन्‍न करने के लिए किया जाता है।







(22) ट्रान्जिस्‍टर के संविचरन में किस वस्‍तु का प्रयोग होता है।






(23) सिलिकॉन क्‍या है।






(24) एक्‍स किरणें किसको पार नही कर सकती।







(25) माइक्रोफोन का आविष्‍कारक किसे माना जाता है।






(26) टेलीविजन का आविष्‍कार किसने किया था।






(27) टेलीस्‍कोप का आविष्‍कारक किसे माना जाता है।







(28) गुरुत्‍वाकर्षण नियमों के आविष्‍कारक किसे माना जाता है।






(29) एक जूल में कितने कैलोरी होते है।






(30) वह उपकरण कौन सा है जिसमें समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्‍वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है।






(31) निम्‍नलिखित में से कौन सा यंत्र प्रत्‍यावर्ती धारा को ए‍कदिश धारा में परिवर्तत करता है।






(32) साइक्‍लोट्रान किसको त्‍वरित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।






(33) निम्‍नलिखित युग्‍मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नही है।






(34) एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णत: पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल –







(35) एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्‍तर –






(36) जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्‍योंकि –






(37) पहाड़ी पर चढ़ता एक व्‍यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्‍योंकि –






(38) यदि हम भूमध्‍य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते है तो g का मान –






(39) बल गुणनफल है।






(40) शून्‍य में स्‍वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्‍तुओं का –







REET Practice Set Science


(41) घरों में लगे पंखे, बल्‍ब आदि लगे होते हैं-







(42) विशिष्‍ट प्रतिरोध का मात्रक है-






(43) एक शुष्‍क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है-






(44) वोल्‍टीय सेल के खोजकर्ता हैं-






(45) शुष्‍क सेल है-






(46) लोहे पर जिंक चढाने की क्रिया है-






(47) विद्युत अपघटन के नियम दिये-






(48) बल्‍ब का फिलामेंट किसका बना होता है-






(49) हीटर का तार बना होता है-






(50) तडित चालक के खोजकर्ता-







(51) पैरा मैगनेटिक (विधुत चुंबकीय) है-






(52) डाइ मैग्‍नेटिक (प्रतिचुंबकीय) है-






REET Practice Set Science

(53) विद्युत मोटर का सिद्धांत है-






(54) लेंज का नियम संबंधित है-







(55) परमाणु के नाभिक में हेाते हैं-






(56) पोजीट्रॉन की खोज की-







(57) हाइड्रोजन के न्‍यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्‍या है-






(58) समस्‍थानिक गुण पाया जाता है-






(59) एक भारी नाभिक का दो हल्‍के नाभिक में टूटना है-






(60) परमाणु बम आधारित है-






REET Practice Set Science

(61) गर्म मौसम में पंखा आराम का एहसास दिलाता है, क्‍योकि-






(62) कॉस्मिक किरणें है।






(63) निम्‍नलिखित किरण युग्‍मों में से कौन सी प्रकृति में विद्युत चुम्‍बकीय होती है।






(64) जब एक्‍स किरणें उत्‍पादित होती है। तो –







(65) एक अवतल दर्पण के वक्रता केन्‍द्र पर रखे वस्‍तु का प्रतिबिम्‍ब कहॉ बनेगा।






(66) एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्‍या क्‍या है।






(67) जल के भरे एक बीकर में एक सिक्‍का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण हेाती है।






(68) ऊष्‍मा का सर्वोत्‍तम एवं निकृष्‍टतम चालक क्रमश: क्‍या है।






(69) मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है।






(70) सौरप्रकाश में सर्वाधिक सामान्‍य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्‍यों में त्‍वचा की धूम ताम्रता का कारण होती है। क्‍या कहलाती है।







(71) जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते है।






(72) संचार में प्रयुक्‍त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है।






(73) श्री सी. वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।






(74) क्रीस्‍कोग्राफ का आविष्‍कार किसने किया।






REET Practice Set Science

(75) द मैन हू न्‍यू इनफिनिटि शीर्षक वाला फिल्‍म किसकी जीवनी पर आधारित है।






(76) कण बोसोन नाम का सम्‍बध किस नाम से है।







(77) रेडियोधार्मिता नापी जाती है।






(78) निम्‍नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है।






(79) ध्‍वनि की चाल अधिकतम किसमें होती है।






(80) निम्‍नलिखित में से कौन सा ऊष्‍मा का बहुत अच्‍छा चालक है।






(81) सल्‍फर का साधारण नाम क्‍या है।








(82) सल्‍फर ने अपना नाम किस भाषा से लिया है।






(83) प्‍याज काटते समय आँखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है।






(84) रबर को वल्‍कनित करने के लिए प्रयुक्‍त तत्‍व है-






(85) निम्‍न‍िलिखित में से कौन से अधातु अपनी तरलीय अवस्‍था में अपरूपता प्रदिर्शत करता है।







(86) ज्‍वालामुखी पर्वतों में निम्‍नलिखित में से कौन सी गैस निकलती है।






(87) निम्‍नलिखित में से कौन सी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्‍म ईधन के ज्‍वलन स्‍वरूप उत्‍पन्‍न होती है।







(88) मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन यौगिकों के कारण होती है।






(89) निम्‍नलिखित में से किसकी गंध सड़े हुए अंडे जैसी होती है।






REET Practice Set Science

(90) हवा में मौजूद निम्‍नलिखित गैसों में से कौन सी गैस पीतल के मलिनीकरण के लिए जिम्‍मेदार है।






(91) ऑक्‍सीजन की खोज किसने की थी।






(92) सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्‍व क्‍या है।






(93) एक ऑक्‍सीजन परमाणु के कितने संयोजी इलैक्‍ट्रॉन होते है।






(94) निम्‍नलिखित में से कौन सी एक गैस ग्रीन हाउस गैस नही है।







(95) ऑक्‍सीजन और ओजोन है-






(96) निम्‍नलिखित में से कौन सा त्रिपरमाणुक अणु है-






(97) ओजोन के अणु में ऑक्‍सीजन के ……………. परमाणु होते है।






(98) ओजोन जीवमंडल को ……………….. से बचाती है।






(99) हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन सी गैस है।






(100) सल्‍फर का साधारण नाम क्‍या है।







REET Practice Set Science

REET Practice Set Science 9

दूसरे विषयों के प्रैक्टिस सेट्स और क्विज़ के लिए क्लिक करे|