REET Practice Set Science
REET Practice Set Science
REET Practice Set Science
(1)
एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है।
(1) एल्युमीनियम
(2) ताँबा
(3) कार्बन
(4) सिलिकॉन
(2)
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते है।
(1) रेक्टीफायर
(2) ट्रान्सफार्मर
(3) ट्रांसमीटर
(4) इनमें से कोई नही
(3)
स्थायी चुम्बक बनाये जाते है।
(1) ताँबे के
(2) इस्पात के
(3) नर्म लोहे के
(4) ये सभी
(4)
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है।
(1) हेनरी
(2) डोमेन
(3) वेबर
(4) गॉस
(5)
शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है-
(1) रासायनिक ऊर्जा
(2) ऊष्मीय ऊर्जा
(3) वैद्युत ऊर्जा
(4) इनमें से कोई नही
(6)
बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है।
(1) स्विच
(2) रेक्टिफायर
(3) रेगुलेटर
(4) अन्य
(7)
फैराडे का नियम किस प्रक्रिया से संबंधित है।
(1) गैसों का दाब
(2) गैसों की अभिक्रिया
(3) तापमान एवं दाब
(4) इलैक्टोलाइसिस
(8)
निम्न में कौन विद्युत अचुम्बकीय है।
(1) कोबाल्ट
(2) ताँबा
(3) क्रोमियम
(4) निकिल
(9)
चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते है।
(1) चुम्बकीय आघूर्ण
(2) चुम्बकीय नति
(3) चुम्बकीय दिकपात
(4) इनमें से कोई नही
(10)
निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है।
(1) हाइड्रोजन
(2) ऑक्सीजन
(3) नाइट्रोजन
(4) लौह
(11)
निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है।
(1) पीतल
(2) लोहा
(3) निकिल
(4) इनमें से कोई नही
(12)
भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया।
(1) न्यूटन
(2) नील्स बोर
(3) आइन्सटीन
(4) इनमें से कोई नही
(13)
रडार का आविष्कारक कौन था।
(1) फ्लेमिंग
(2) रॉबर्ट वाटसन
(3) ऑस्टिन
(4) न्यूटन
REET Practice Set Science
(14)
पॉजिट्रॉन की खोज किसने की थी।
(1) न्यूटन
(2) चैडविक
(3) एण्डरसन
(4) गैलीलियो
(15)
चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है।
(1) पूर्व
(2) आकाश
(3) पश्चिम
(4) उत्तर
(16)
निम्नलिखित मे से कौन सा पदार्थ चुम्बकीय है।
(1) विस्मिथ
(2) एल्युमीनियम
(3) निकिल
(4) ये सभी
(17)
विद्युत मोटर किस सिद्धांत के अनुसार कार्य करती है।
(1) ओम का नियम
(2) फैराडे के नियम
(3) लेन्ज का नियम
(4) इनमें से कोई नही
(18)
विद्युत चुम्बक बनाने के लिए सामान्यत: किस धातु का प्रयोग किया जाता है।
(1) लोहा
(2) ताँबा
(3) कोबाल्ट
(4) इनमें से कोई नही
(19)
निम्नलिखित में से कौन सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है।
(1) चाँदी
(2) जर्मेनियम
(3) ग्रेफाइट
(4) ये सभी
(20)
नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में प्रयोग किया जाता है।
(1) शीतलक
(2) नियंत्रक
(3) मंदक
(4) परिरक्षक
(21)
कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।
(1) गामा किरणें
(2) रेडियो तरंगें
(3) सूक्ष्म तरंगें
(4) एक्स किरणें
(22)
ट्रान्जिस्टर के संविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है।
(1) सिलिकॉन
(2) रजत
(3) एल्युमीनियम
(4) ताँबा
(23)
सिलिकॉन क्या है।
(1) इंसुलेटर
(2) सेमीकंडक्टर
(3) कंडक्टर
(4) इनमें से कोई नही
(24)
एक्स किरणें किसको पार नही कर सकती।
(1) लकड़ी
(2) माँस
(3) त्वचा
(4) अस्थि
(25)
माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है।
(1) ग्राहम बेल
(2) स्टीफन हाकिंग
(3) गैलीलियो
(4) इनमें से कोई नही
(26)
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था।
(1) जॉन्सन
(2) गैलीलियो
(3) जे. एल. वेयर्ड
(4) स्टीफन
(27)
टेलीस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है।
(1) जॉन्सन
(2) रदरफोर्ड
(3) न्यूटन
(4) गैलीलियो
(28)
गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है।
(1) नील्स बोर
(2) न्यूटन
(3) रदरफोर्ड
(4) जे. एल. वेयर्ड
(29)
एक जूल में कितने कैलोरी होते है।
(1) 0.25
(2) 0.41
(3) 0.24
(4) 0.76
(30)
वह उपकरण कौन सा है जिसमें समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है।
(1) आल्टीमीटर
(2) सोनार
(3) रडार
(4) इनमें से कोई नही
(31)
निम्नलिखित में से कौन सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तत करता है।
(1) आल्टरनेटर
(2) कन्डेन्सर
(3) ट्रान्सफार्मर
(4) इनमें से कोई नही
(32)
साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(1) आयन
(2) परमाणु
(3) प्रोटॉन
(4) ये सभी
(33)
निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नही है।
(1) कार्य एवं ऊर्जा
(2) आवेग एवं संवेग
(3) बल एवं दाब
(4) भार एवं बल
(34)
एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णत: पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल –
(1) बढ़ेगा
(2) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
(3) घटेगा
(4) उतना की रहेगा
(35)
एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर –
(1) पहले जितना होगा
(2) थोड़ा नीचे आएगा
(3) थोड़ा ऊपर आएगा
(4) इनमें से कोई नही
(36)
जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि –
(1) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है।
(2) पानी जमने पर फैलता है।
(3) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है।
(4) पानी गर्म करने पर फैलता है।
(37)
पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि –
(1) तेज चल सके
(2) शक्ति संरक्षण हेतु
(3) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
(4) फिसलने की संभावना कम हो जाए
(38)
यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते है तो g का मान –
(1) बढ़ता है।
(2) वही बना रहता है।
(3) घटता है।
(4) इनमें से कोई नही
(39)
बल गुणनफल है।
(1) द्रव्यमान और वेग का
(2) भार और त्वरण का
(3) द्रव्यमान और त्वरण का
(4) भार और वेग का
(40)
शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का –
(1) समान बल होता है।
(2) समान गति होती है।
(3) समान वेग होता है।
(4) समान त्वरण होता है।
REET Practice Set Science
(41)
घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं-
(1) किसी भी क्रम में
(2) श्रेणी क्रम में
(3) मिश्रित क्रम में
(4) समानांतर क्रम में
(42)
विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है-
(1) ओम-मीटर
(2) ओम/मीटर
(3) ओम/ वर्ग मीटर
(4) ओम
(43)
एक शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है-
(1) यांत्रिक
(2) रासायनिक
(3) विधुत
(4) विधुत-चुंबकीय
(44)
वोल्टीय सेल के खोजकर्ता हैं-
(1) फ्रेंक्लिन
(2) एडीसन
(3) वोल्टा
(4) किरचाफ
(45)
शुष्क सेल है-
(1) द्वितीयक सेल
(2) तृतीयक सेल
(3) प्राथमिक सेल
(4) प्राथमिक व चतुर्थीय सेल
(46)
लोहे पर जिंक चढाने की क्रिया है-
(1) आयनन
(2) गैल्वीनीकरण
(3) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(4) कोई नहीं
(47)
विद्युत अपघटन के नियम दिये-
(1) ओम
(2) एडीसन
(3) फैराडे
(4) हुक
(48)
बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है-
(1) टंगस्टन
(2) लेड
(3) स्टील
(4) तांबा
(49)
हीटर का तार बना होता है-
(1) टंगस्टन
(2) तांबा
(3) नाइक्रोम
(4) मुलायम स्टील
(50)
तडित चालक के खोजकर्ता-
(1) ग्राहम बेल
(2) एडीसन
(3) आइस्ंटीन
(4) फ्रैंकलिन
(51)
पैरा मैगनेटिक (विधुत चुंबकीय) है-
(1) क्रोमियम
(2) तांबा
(3) कोबाल्ट
(4) निकिल
(52)
डाइ मैग्नेटिक (प्रतिचुंबकीय) है-
(1) लोहा
(2) बिस्मथ
(3) कॉपर
(4) निकिल
REET Practice Set Science
(53)
विद्युत मोटर का सिद्धांत है-
(1) लेंज के नियम पर आधारित
(2) फैराडे के नियम पर आधारित
(3) ओम के नियम पर आधारित
(4) फ्लेमिंग के नियम पर आधारित
(54)
लेंज का नियम संबंधित है-
(1) संवेग संरक्षण से
(2) द्रव्यमान संरक्षण से
(3) कोणीय संवेग संरक्षण से
(4) ऊर्जा संरक्षण से
(55)
परमाणु के नाभिक में हेाते हैं-
(1) न्यूट्रॉन
(2) प्रोटोन
(3) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन
(4) केवल इलैक्ट्रॉन
(56)
पोजीट्रॉन की खोज की-
(1) रदरफोर्ड
(2) चैडविक
(3) थॉमसन
(4) एंडरसन
(57)
हाइड्रोजन के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या है-
(1) 2
(2) 1
(3) 3
(4) 0
(58)
समस्थानिक गुण पाया जाता है-
(1) तत्व में
(2) अणु में
(3) परमाणु में
(4) यौगिक
(59)
एक भारी नाभिक का दो हल्के नाभिक में टूटना है-
(1) नाभिकीय संलयन
(2) द्रव्यमान क्षति
(3) नाभिकीय विखंडन
(4) रेडियो अपघटन
(60)
परमाणु बम आधारित है-
(1) संलयन पर
(2) विखंडन पर
(3) दोनों पर
(4) किसी पर नहीं
REET Practice Set Science
(61)
गर्म मौसम में पंखा आराम का एहसास दिलाता है, क्योकि-
(1) हमारा पसीना द्रुतता से वाष्पित होता है।
(2) हमारा शरीर हवा में अपेक्षाकृत अधिक ऊष्मा विकीर्ण करता है।
(3) पंखा ठण्डी हवा देता है।
(4) हवा की चालकता बढ़ जाती है।
(62)
कॉस्मिक किरणें है।
(1) आवेशित कण
(2) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(3) अनावेशित कण
(4) इनमें से कोई नहीं
(63)
निम्नलिखित किरण युग्मों में से कौन सी प्रकृति में विद्युत चुम्बकीय होती है।
(1) बीटा किरणें एवं गामा किरणें
(2) कैथोड किरणें एवं एक्स किरणें
(3) एक्स किरणें एवं गामा किरणें
(4) एल्फा किरणें एवं बीटा किरणें
(64)
जब एक्स किरणें उत्पादित होती है। तो –
(1) लक्ष्य पर ऊष्मा उत्पन्न होती है।
(2) लक्ष्य पर ऊष्मा अवशोषित होती है।
(3) लक्ष्य पर चमकीला प्रकाश देखा जाता है।
(4) लक्ष्य का ताप स्थिर रहता है।
(65)
एक अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिम्ब कहॉ बनेगा।
(1) मुख्य फोकस पर
(2) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच
(3) वक्रता केन्द्र पर
(4) वक्रता केन्द्र के परे एक
(66)
एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या है।
(1) शून्य
(2) अनन्त
(3) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी
(4) इनमें से कोई नहीं
(67)
जल के भरे एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण हेाती है।
(1) प्रकाश का परावर्तन
(2) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(3) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परिवर्तन
(4) प्रकाश का व्यतिकरण
(68)
ऊष्मा का सर्वोत्तम एवं निकृष्टतम चालक क्रमश: क्या है।
(1) चाँदी एवं सीसा
(2) चाँदी एवं स्वर्ण
(3) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
(4) ताम्र एवं स्वर्ण
(69)
मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
(1) केवल चालन
(2) केवल विकिरण
(3) केवल संवहन
(4) चालन एवं विकिरण दोनों
(70)
सौरप्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूम ताम्रता का कारण होती है। क्या कहलाती है।
(1) दृश्य विकिरण
(2) अवरक्त विकिरण
(3) सूक्ष्मतरंग विकिरण
(4) पराबैंगनी विकिरण
(71)
जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते है।
(1) पृष्ठ तनाव
(2) श्यानता
(3) घर्षण
(4) प्रत्यास्थता
(72)
संचार में प्रयुक्त फाइबर ऑप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
(1) प्रकाश के नियमित परावर्तन
(2) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(3) प्रकाश के अपवर्तन
(4) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(73)
श्री सी. वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(1) ध्वनिमापी
(2) प्रकाश प्रकीर्णन
(3) रेडियोधार्मिता
(4) क्रायोजेनिकी
(74)
क्रीस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया।
(1) एस. एन. बोस
(2) पी. सी. राय
(3) पी. सी. महालनोबिस
(4) जे. सी. बोस
REET Practice Set Science
(75)
द मैन हू न्यू इनफिनिटि शीर्षक वाला फिल्म किसकी जीवनी पर आधारित है।
(1) एस. एन. बोस
(2) एस. चन्द्रशेखर
(3) एस. रामानुजन
(4) सी.वी. रमण
(76)
कण बोसोन नाम का सम्बध किस नाम से है।
(1) जे. सी. बोस
(2) आइजक न्यूटन
(3) एल्बर्ट आइन्सटीन
(4) एस. एन. बोस
(77)
रेडियोधार्मिता नापी जाती है।
(1) पोलरिमीटर
(2) गिगर मूलर काउंटर
(3) कैलोरी मीटर
(4) बैरोमीटर
(78)
निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है।
(1) खींचा हुआ धनुष
(2) चली हुई गोली
(3) बहता हुआ पानी
(4) चलता हथौड़ा
(79)
ध्वनि की चाल अधिकतम किसमें होती है।
(1) वायु में
(2) निर्वात में
(3) इस्पात में
(4) जल में
(80)
निम्नलिखित में से कौन सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है।
(1) पानी
(2) पारा
(3) ईथर
(4) बेंजीन
(81)
सल्फर का साधारण नाम क्या है।
(1) फ्रिऑन
(2) गेलीना
(3) लाइम
(4) ब्रिमस्टोन
(82)
सल्फर ने अपना नाम किस भाषा से लिया है।
(1) लैटिन
(2) संस्कृत
(3) यूनानी
(4) मंडेरिन
(83)
प्याज काटते समय आँखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है।
(1) कार्बन
(2) सल्फर
(3) नाइट्रोजन
(4) हाइड्रोजन
(84)
रबर को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है-
(1) ब्रोमीन
(2) सल्फर
(3) सिलिकॉन
(4) फॉस्फोरस
(85)
निम्निलिखित में से कौन से अधातु अपनी तरलीय अवस्था में अपरूपता प्रदिर्शत करता है।
(1) कार्बन
(2) फॉस्फोरस
(3) ब्रोमीन
(4) सल्फर
(86)
ज्वालामुखी पर्वतों में निम्नलिखित में से कौन सी गैस निकलती है।
(1) हाइड्रोजन
(2) क्लोरीन
(3) सल्फर डाइऑक्साइड
(4) नाइट्रोजन
(87)
निम्नलिखित में से कौन सी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्म ईधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होती है।
(1) हाइड्रोजन
(2) ऑक्सीजन
(3) नाइट्रोजन
(4) सल्फर डाइऑक्साइड
(88)
मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन यौगिकों के कारण होती है।
(1) अमीनो यौगिक
(2) सल्फर यौगिक
(3) एल्डिहाइडिक यौगिक
(4) नाइट्रो यौगिक
(89)
निम्नलिखित में से किसकी गंध सड़े हुए अंडे जैसी होती है।
(1) हाइड्रोजन सल्फाइड
(2) सल्फर डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रस ऑक्साइड
(4) कार्बन मोनोऑक्साइड
REET Practice Set Science
(90)
हवा में मौजूद निम्नलिखित गैसों में से कौन सी गैस पीतल के मलिनीकरण के लिए जिम्मेदार है।
(1) नाइट्रोजन
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) हाइड्रोजन सल्फाइड
(4) कार्बन मोनोऑक्साइड
(91)
ऑक्सीजन की खोज किसने की थी।
(1) कार्ल शीले
(2) हुक
(3) हाइजनबर्ग
(4) विलियम्स
(92)
सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्व क्या है।
(1) सिलिकॉन
(2) ऑक्सीजन
(3) कैल्शियम
(4) नाइट्रोजन
(93)
एक ऑक्सीजन परमाणु के कितने संयोजी इलैक्ट्रॉन होते है।
(1) 2
(2) 16
(3) 6
(4) 4
(94)
निम्नलिखित में से कौन सी एक गैस ग्रीन हाउस गैस नही है।
(1) कार्बन डाईऑक्साइड
(2) मीथेन
(3) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(4) ऑक्सीजन
(95)
ऑक्सीजन और ओजोन है-
(1) आइसोमर्स
(2) आइसोटोप्स
(3) ऐलोट्रोप्स
(4) आइसोबार्स
(96)
निम्नलिखित में से कौन सा त्रिपरमाणुक अणु है-
(1) अमोनिया
(2) ओजोन
(3) ऑक्सीजन
(4) क्लोरीन
(97)
ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के ……………. परमाणु होते है।
(1) 6
(2) 4
(3) 3
(4) 5
(98)
ओजोन जीवमंडल को ……………….. से बचाती है।
(1) पराबैंगनी किरणों
(2) एक्स किरणों
(3) अवरक्त किरणों
(4) गामा किरणों
(99)
हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों ओर मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन सी गैस है।
(1) ऑक्सीजन
(2) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(3) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(4) नाइट्रोजन
(100)
सल्फर का साधारण नाम क्या है।
(1) फ्रिऑन
(2) गेलीना
(3) लाइम
(4) ब्रिमस्टोन
REET Practice Set Science
REET Practice Set Science 9
दूसरे विषयों के प्रैक्टिस सेट्स और क्विज़ के लिए क्लिक करे|
Other Related Practice Sets
Other Related Practice Sets
ICT Class 8 – Chapter Being Future Ready-03
December 19, 2024
Basics of Computer System
December 8, 2024
Physical Activity Trainer PAT Sample Paper Class 10
November 29, 2024
Class 6 Maths – Chapter 4: Basic Geometrical Ideas MCQ | Important Questions
September 29, 2024
Class 6 Maths – Chapter 3: Playing with Numbers | Important Questions
September 28, 2024
Class 6 Maths – Chapter 1: Knowing Our Numbers | Important Questions
September 27, 2024