You are currently viewing Republic Day 2024 Delhi Under Thick Security Blanket Over 70000 Personnel Deployed Across City – Amar Ujala Hindi News Live

Republic Day 2024 Delhi under thick security blanket over 70000 personnel deployed across city

Republic Day 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हैं। पूरे शहर में 70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई है। भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा, जबकि अन्य वाहनों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। समारोह को देखते हुए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों की पार्किंग में वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा कर्तव्य पथ व आसपास की सुरक्षा को दिल्ली पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 22 हजार जवान संभालेंगे। कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी), पीसीआर वैन, स्वाट टीमों को कर्तव्य पथ और शहर अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है। 

#Republic #Day #Delhi #Thick #Security #Blanket #Personnel #Deployed #City #Amar #Ujala #Hindi #News #Live