You are currently viewing Rj Election 2023:एग्जिट पोल से ज्यादा Cm चेहरे पर कंफ्यूजन, Bjp में ओम बिड़ला भी दावेदारों की रेस में आगे आए – Rj Election 2023: Om Birla Also Enters The Race For Cm Contenders In Bjp

RJ Election 2023: Om Birla also enters the race for CM contenders in BJP

राजस्थान विधानसभा चुनाव।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


राजस्थान में एग्जिट पोल जारी होने के बाद अब सबकी नजरें चुनावों के आधिकारिक परिणाम पर टिक गई हैं। एग्जिट पोल सही दिशा नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर में बीजेपी का पलड़ा भारी बताया गया है। बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर एग्जिट पोल जितना ही कंफ्यूजन है। वसुंधरा राजे, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़ से लेकर दियाकुमारी तक के नाम चल चुके हैं। अब दिल्ली से ओम बिड़ला के नाम की भी एंट्री इस रेस में जुड़ गई है।

मई में बिड़ला का कार्यकाल पूरा होगा

राजस्थान में हाड़ौती से बीजेपी के सबसे कद्दावर चेहरों में शुमार ओम बिड़ला फिलहाल लोकसभा अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है। ऐसे में उनकी अगली भूमिका राजस्थान में ही होगी। क्या होगी फिलहाल इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि इस बार यहां टिकट बंटवारे में जिस तरह से उनकी भूमिका रही उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि वे राजस्थान की राजनीति में वे अपने लिए कोई अहम भूमिका तलाश रहे हैं।

बीजेपी के सभी खेमें शांत

वजह यह है कि चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद भी बीजेपी में कोई भी खेमा खुलकर सक्रिय नजर नहीं आ रहा। वसुंधरा राजे भी शांत बैठी हैं। यदि बीजेपी को बहुमत मिलने में कोई संदेह है तो भी जोड़-जुगाड़ करने के लिए भी किसी स्तर पर बातचीत के लिए स्थानीय नेता को सक्रिय होना होगा।

कांग्रेस की तरफ से बंगलूरू में 2 रिसार्ट बुक होने की खबरें

इधर, एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद कांग्रेस के सियासी हलकों में बाड़ाबंदी तक की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्र यह भी कह रहे हैं कि बंगलूरू में दो रिसार्ट बुक भी करवाए गए हैं। तीन दिसंबर को नतीजे यदि बहुमत से कम पर टिके तो बाड़ाबंदी तय है।

#Election #2023एगजट #पल #स #जयद #चहर #पर #कफयजन #Bjp #म #ओम #बडल #भ #दवदर #क #रस #म #आग #आए #Election #Birla #Enters #Race #Contenders #Bjp