08:42 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : रियान पराग ने ठोका अर्धशतक
रियान पराग ने आईपीएल के 17वें सीजन का अना तीसरा अर्धशतक ठोका है। उन्होंने 34 गेंदों में फिफ्टी ठोकी है। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 134/2 है। रियान और सैमसन के बीच 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
08:33 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 89/2
संजू सैमसन और रियान पराग के बीच एक सधी हुई साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच 47 रन* की पार्टनरशिप हो चुकी है। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 89/2 है।
08:21 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 65/2
संजू सैमसन और रियान पराग के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान 17 रन और पराग 15 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 65 रन पर पहुंच चुका है।
08:08 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : बटलर भी लौटे पवेलियन
राजस्थान को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने जोस बटलर को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। यह पांचवीं बार है जब स्टार गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले बटलर इस मुकाबले में सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रियान पराग आए हैं। फिलहाल क्रीज पर संजू सैमसन 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 43/2 है।
08:01 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : राजस्थान को लगा पहला झटका
राजस्थान को पहला झटका उमेश यादव ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज ने 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। पहले विकेट के लिए यशस्वी और बटलर के बीच 32 रन की साझेदारी हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए हैं।
07:55 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 22/0
तीन ओवर का खेल पूरा हो चुका है,राजस्थान का स्कोर 22/0 है। यशस्वी जायसवाल दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 15 गेंदों में 18 रन बनाकर वह नाबाद खेल रहे हैं। वहीं, बटलर तीन गेंदों में चार रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
07:41 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : राजस्थान की पारी शुरू हुई
टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं। आज के मैच में दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। पहले ओवर के बाद टीम का स्कोर 6/0 है।
07:31 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी।
07:26 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
गुजरात ने आईपीएल 2024 के 24वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। केन विलियम्सन की जगह मैथ्यू वेड को मौका मिला है और अभिनव मनोहर को शरथ की जगह टीम में शामिल किया गया है। गुजरात की टीम में मैथ्यू वेड, राशिद खान, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी है। वहीं, राजस्थान की तरफ से जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट के साथ तीन विदेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
🚨 Toss Update 🚨
Gujarat Titans win the toss and elect to field against Rajasthan Royals.
Follow the Match ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/Hw76YqvfOW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
07:13 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : 7:25 पर होगा टॉस
जयपुर में बारिश रुक गई है और कवर्स मैदान से हटा दिए गए हैं। अब टॉस शाम 7:25 बजे होगा, पहली गेंद शाम 7:40 बजे फेंकी जाएगी।
UPDATE:
Toss will take place at 7:25 PM IST
Start of play: 7:40 PM IST
Follow the Match ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT https://t.co/k8O4VCAx8m
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
#Ipl #Live #Score #Rajasthan #Royals #Gujarat #Titans #Match #Scorecard #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live