इंटरनेट डेस्क। जून आज से समाप्त हो जाएगा। कल से जुलाई शुरू हो जाएगा। महीने की पहली ही तारीख को कई नियम बदल जाएंगे, जिनका आमजन की जेब पर प्रभाव पड़ेगा।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रत्येक माह की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर तक के नए रेट जारी की जाती है।
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी लगातार उतार-चढ़ाव को देखते हुए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है। वहीं गैस सिलेंडर की कीमतों कमी देखने को मिल सकती है।
वहीं पैन-आधार लिंकिंग नहीं होने पर लोगों को पहली तारीख से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के साथ ही कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। वहीं लोग कल से एडवांस टैक्स पेमेंट नहीं कर सकेंगे और न ही आगे मौका मिलेगा। इस कारण आप समय रहते आज ही ये काम कर दें।
PC:fortuneindia
#Rule #Change #कल #स #बदल #जएग #य #नयम #आमजन #क #जब #पर #पडग #सध #परभव