You are currently viewing Run For Zero Hunger:वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी – Run For Zero Hunger: Flag Off Of Vedanta Pinkcity Half Marathon, Cm Showed The Green Flag

Run for zero hunger: Flag off of Vedanta Pinkcity Half Marathon, CM showed the green flag

फ्लैग ऑफ करते मुख्यमंत्री भजनलाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जयपुर के जगतपुरा इलाके में वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का मुख्यमंत्री भजनलाल ने फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित होकर राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेने की बात कही। 

‘रन फॉर जीरो हंगर’ की थीम पर आयोजित इस मैराथन में 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से ज्यादा जरूरतमंदों भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

मैराथन में 21 कि.मी की हाफ मैराथन, 10 कि.मी की कूल रन और 5 कि.मी की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी श्रीमती प्रिया अग्रवाल हेब्बर, श्री आकर्ष हेब्बर, डॉ. स्टीव मूर, श्री अरूण मिश्रा और डॉ. मनोज सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

#Run #Hungerवदत #पकसट #हफ #मरथन #क #फलग #ऑफ #मखयमतर #न #दखई #हर #झड #Run #Hunger #Flag #Vedanta #Pinkcity #Marathon #Showed #Green #Flag