You are currently viewing Russia Crocus City Hall Shooting President Vladimir Putin Barbaric Attack Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Terrorist Attack:रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले

Russia Crocus City Hall shooting President Vladimir Putin barbaric attack investigation

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल)
– फोटो : ani

विस्तार


रूस के क्रॉकस सिटी में हुई गोलीबारी में 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 मार्च के दिन राजकीय शोक का एलान किया। पुतिन ने कहा कि इस हत्याकांड के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के बाद हत्याकांड के दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि रूस में हुए हमले के बारे में रूसी सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, हमलावरों के यूक्रेन में संपर्क थे और वह बॉर्डर की तरफ भाग रहे थे। हालांकि, रूस-यूक्रेन बॉर्डर तक पहुंचने से पहले ही उन्हें ब्रायन्स्क प्रांत में पकड़ लिया गया।

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की करतूत; मॉस्को में हाई अलर्ट

आतंकियों ने यहां मासूम लोगों को निशाना बनाते हुए हॉल में धमाका किया और जमकर गोलियां बरसाईं। इस घटना के बाद मॉस्को में हाई अलर्ट जारी करते हुए रूस की सुरक्षा एजेंसी और पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया। अब तक इस घटना पर 11 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से चार वह बंदूकधारी हैं, जो हमले में सीधे तौर पर शामिल रहे।

रूसी राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश जारी कर दिखाई सख्ती

पुतिन ने एक वीडियो जारी कर कहा, हमलावरों ने भागने की कोशिश की; वे यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ रहे थे…जांच अधिकारी हमलावरों की पहचान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। ये अपराधी विशेष रूप से हमारे लोगों को मारने के लिए गए थे। पुतिन ने अन्य देशों से सहयोग की उम्मीद भी जताई। रूसी राष्ट्रपति ने सख्त लहजे में कहा कि इन आतंकवादियों की कोई राष्ट्रीयता नहीं है।

 


#Russia #Crocus #City #Hall #Shooting #President #Vladimir #Putin #Barbaric #Attack #Investigation #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Terrorist #Attackरस #रषटरपत #पतन #बल