You are currently viewing Sawai Madhopur: A Panther Died After Being Hit By Vehicle, Police And Forest Department Took Body Into Custody – Amar Ujala Hindi News Live

Sawai Madhopur: A panther died after being hit by vehicle, police and forest department took body into custody

भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता हंसिका गुर्जर ने पैंथर के शव को कपड़े से ढका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे स्थित दुब्बी बनास नदी के पास रविवार रात मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई। मुख्य सड़क पर पैंथर का शव पड़ा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान सड़क मार्ग से गुजर रही भरतपुर की भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हंसिका गुर्जर ने भीड़ को देख अपनी गाड़ी रुकवाई और मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हंसिका गुर्जर ने मृत पैंथर के शव को कपड़े से ढक दिया। फिर पुलिस और वन विभाग को पैंथर की मौत की सूचना दी। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिर पैंथर के शव को कब्जे में लिया। पुलिस और वन विभाग की टीम के मुताबिक, पैंथर के शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

#Sawai #Madhopur #Panther #Died #Hit #Vehicle #Police #Forest #Department #Body #Custody #Amar #Ujala #Hindi #News #Live