भेरुजी के चबूतरे पर खड़ा बाघ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रास्ते में सोमवार सुबह मिश्र दर्रा से पहले भेरुजी के चबूतरे पर अचानक से एक बाघ के आ जाने के कारण लोग दहशत में आ गए। सुबह सवेरे जब लोग त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से एक बाघ रास्ते में ही बने भेरुजी के चबूतरे पर आ खड़ा हुआ, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दोनों तरफ यातायात कुछ समय के लिए रुक गया।
बताया जा रहा है कि बाघ एक बार तो आक्रामक भी दिखा, जिससे लोगों की रूह कांप गई। लेकिन तभी अचानक बाघ का मूड बदल गया और पलट कर वापस जंगल की ओर झाड़ियां में ओझल हो गया। सड़क के आसपास हालांकि अभी भी टाइगर मूवमेंट बना हुआ है। एहतियात बतौर वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना भी दी गई है। बाघ के झाड़ियों में ओझल हो जाने के बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो गया। लेकिन बाघ कब वापस सड़क पर आ जाए, इसकी संभावना लगातार बनी हुई है।
#Sawai #Madhopur #Tiger #Suddenly #Arrived #Ranthambore #Trinetra #Ganesh #Temple #Traffic #Stopped #Amar #Ujala #Hindi #News #Live