You are currently viewing SBI FD: If you also want to invest, then you can adopt this special FD scheme of SBI.| business News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहे है तो फिर आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इसका कारण यह है की देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में आप एफडी में निवेश कर सकते है। इसके लिए एसबीआई की और से स्पेशल एफडी में इंवेस्ट करने की लास्ट डेट भी बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें की एसबीआई की वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाई गई इन दोनों ही एफडी पर अच्छा ब्याज मिलता है। ऐसे मे आप चाहे तो इन एफडी में निवेश कर सकते है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली ये दो स्पेशल एफडी स्कीम एसबीआई वी केयर और एसबीआई अमृत कलश है। 

आपको बता दें की आप एसबीआई वी-केयर स्कीम में 5 से 10 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते है। जबकि एसबीआई अमृत कलश स्कीम में 400 दिन के लिए आप निवेश कर सकते है। एसबीआई ने स्कीम की लास्ट डेट बढ़ाकर अब 15 अगस्त 2023 और 30 सितंबर 2023 कर दी है।

pc- business today

 


#SBI #invest #adopt #special #scheme #SBI #business #News #Hindi