You are currently viewing Sensex Closing Bell Share Market Cloisng Sensex Nifty Share Market News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Sensex Closing Bell Share Market Cloisng Sensex Nifty Share Market News and updates

शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


नया साल 2024 का तीसरा सोमवार शेयर बाजार के लिए मंडे नहीं ‘मनी डे’ साबित हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बुल्स के जोर के आगे बियर्स का दम निकल गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी नई बुलंदियों पर पहुंच गए। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स 73,402.16 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी पहली बार 22,115.55 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

सोमवार को बाजार में रिकॉर्ड खरीदारी के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक प्रतिशत की बढ़त

सोमवार के कारोबारी सेशन के बाद 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 759.49 अंकों या 1.04% की बढ़त के साथ पहली बार 73,327.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी बाजार में बंपर खरीदारी के कारण पहली बार 202.91 या 0.93% की बढ़त के साथ 22,097.45 के लेवल पर बंद हुआ।

सोमवार को बाजार बंद होने के दौरान निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

आईटी सेक्टर के शेयरों में बंपर खरीदारी से नए शिखर पर बाजार

सोमवार को शेयर बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में रिकॉर्डतोड़ खरीदारी से पंख लग गए और आखिरकार बेंचमार्क इंडेक्स अपने नए शिखर की ओर उड़ान भरने में सफल रहे। आईटी के अलावा फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। निफ्टी के शेयरों में विप्रो और ओएनजीसी के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 847 अंकों की बढ़त के साथ 72,568 के स्तर पर बंद हुआ था।

#Sensex #Closing #Bell #Share #Market #Cloisng #Sensex #Nifty #Share #Market #News #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live