शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने का सिलसिला मंथली एक्सपायरी के दिन भी जारी रहा। हफ्ते के तीसरे करोबारी दिन सेंसेक्स 371.95 (0.51%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 72,410.38 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 123.96 (0.57%) अंकों की मजबूती के साथ पहली बार 21,778.70 अंकों पर पहुंचकर बंद होने में सफल रहा। सोमवार को शेयर बाजार में क्रिसमस की छुट्टी के कारण कारोबार नहीं हुआ था।
गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में दिखा। वहीं आईटी सेक्टर के शेयरों में इस दौरान बिकवाली दिखी। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 701 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 72,038 के स्तर पर पहुंचा था।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत हुआ
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त के साथ 83.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
#Sensex #Closing #Bell #Share #Market #Closing #Share #Market #Time #High #Sensex #Nifty #Share #Market #News #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live