You are currently viewing Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Share Market News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Share Market News and Updates

शेयर मार्केट ओपनिंग
– फोटो : Social Media

विस्तार


हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिख रही है। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेसेक्स और निफ्टी फिसल गए हैं। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी पर ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ रहे तनाव (वॉर) का असर साफ-साफ दिख रहा है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 800 अंकों से अधिक फिसल गए। वहीं निफ्टी भी 22300 से नीचे पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर सेंसेक्स 757.55 (1.02%) अंकों की गिरावट के साथ 73,487.35 पर जबकि निफ्टी 242.61 (1.08%) टूटकर 22,276.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील और सन फार्मा के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दिखी।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्ट के टॉप गेनर्स ऑर टॉप लूजर्स शेयर

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये घटा

भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों ने सोमवार को सप्ताह की शुरुआत लाल निशान पर की।, एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद भारतीय बाजार लाल निशान पर खुले क्योंकि सप्ताहांत में इजरायल पर ईरान के जवाबी हमले के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है। इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.68 लाख करोड़ रुपये रह गया।

निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर्स में छाई रही लाली

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान लगभग सभी सेक्टर के शेयरों में बड़ी बिकवाली दिखी। निफ्टी पीएसयू बैंक, रियल्टी ओर मीडिया के शेयर दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ खुले। वहीं निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयर भी एक से दो प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे।

बीएसई के सिर्फ 403 शेयर मजबूत, 2275 शेयर कमजोर

बीएसई पर सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान 2811 शेयरों की ट्रेडिंग हो हुई। इसमें 403 शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे वहीं 2275 में गिरावट दिखी। 133 में कोई बदलाव नहीं दिखा। इसके अलावा 57 शेयर एक साल के हाई और 16 शेयर एक साल के निचले स्तर कारोबार करते दिखे। इस दौरान 86 शेयर अपर सर्किट पर तो 151 शेयर लोअर सर्किट पर पहुंचे।

#Sensex #Opening #Bell #Share #Market #Opening #Sensex #Nifty #Share #Market #News #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live