
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पिंडवाड़ा पुलिस उपअधीक्षक जेठूसिंह करनोत, पिंडवाड़ा थानाधिकारी सीताराम, रोहिड़ा थानाधिकारी सुश्री माया पंडित, वृत्त कार्यालय पिंडवाड़ा के हेडकांस्टेबल मोमराज, पुलिस थाना रोहिड़ा के हेडकांस्टेबल रामचंद्र, मांगीलाल, वृत्त कार्यालय पिंडवाड़ा के कांस्टेबल कमलेश कुमार, पुलिस थाना रोहिड़ा के कांस्टेबल बजरंगलाल, रामलाल, रोहिताश, महिपालसिंह, प्रकाश कुमार एवं जितेंद्र कुमार की टीम द्वारा आरोपियों की तलाश शूरू की गई।
लगातार तीन दिन के प्रयास के बाद पहले हीराराम पुत्र करनाराम, कानाराम उर्फ लाखाराम पुत्र मगनलाल व नरसाराम पुत्र सोमा जी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि हत्या का मुख्य सुत्रधार राज होटल के पीछे, काला मगरा भुजेला पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही निवासी मगनलाल पुत्र मोतीराम कीर इस वारदात का मुख्य सूत्रधार था। इसपर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया गया है।
गत 13 नवंबर को हुई थी वारदात
पुलिस के अनुसार इस मामले में भुजेला तहसील पिण्डवाडा जिला सिरोही निवासी चौथाराम पुत्र वगताराम मीणा ने गत 13 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि भुजेला स्थित खेत पर उसके भाई भंवरलाल नहर के पानी से सिंचाई कर रहा था। दिपावली की शाम पांच बजे के करीब उनके नीचे खेत वाले मगनलाल कीर व हिराराम भील खेत पर आए तथा पानी बंद करने का कहकर धमकी दी। जिसपर दोनों के बीच विवाद हो गया।
#Sirohiहतय #क #ममल #म #लपत #मखय #आरप #चढ #पलस #क #हतथ #पहल #आरप #ह #चक #ह #गरफतर #Main #Accused #Involved #Murder #Case #Caught #Police #Sirohi