You are currently viewing Six Accused In Parliament Security Breach Case Will Undergo Psychological Test – Amar Ujala Hindi News Live

Six accused in Parliament security breach case will undergo psychological test

Security breach in Parliament
– फोटो : Social Media

विस्तार


संसद सुरक्षा चूक मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। अब पुलिस आरोपियों से हमले के बारे में सच निकवाने की योजना बना रही है। इसी को देखते हुए इन आरोपियों का साइकोलॉजिकल टेस्ट कराया जाएगा।  

छह आरोपियों को साइकोलॉजिकल टेस्ट से गुजरना होगा, जो उनके व्यवहार का एक महत्वपूर्ण मूल्यांकन है, जो जांच टीम के सामने सच को लाएगा। इससे आरोपियों के इरादे और उद्देश्यों का पता चलेगा। छह आरोपियों में से एक को कल टेस्ट के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ले जाया गया था। अन्य आरोपियों को भी एक एक कर टेस्ट से गुजरना होगा। 

#Accused #Parliament #Security #Breach #Case #Undergo #Psychological #Test #Amar #Ujala #Hindi #News #Live