इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद एक बार फिर से मांग उठने लगी है की विराट को टेस्ट का कप्तान बनाया जाए। इन सबके बीच बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली ने एक विस्फोटक इंटरव्यू दिया है और इसमे कई बड़े खुलासे किए है। उन्होंने इटरव्यू के दौरान कहा की भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला खुद विराट कोहली का ही था।
सौरव गांगुली ने इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली ने खुद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 1-2 से सीरीज हार के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। गांगुली ने बताया की बीसीसीआई विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बिलकुल भी तैयार नहीं था।लेकिन बीसीसीआई उस समय किसी को टेस्ट कप्तान बनाना चाहता था और रोहित शर्मा उस हालात में हमारे पास बेस्ट ऑप्शन थे।
सौरव गांगुली ने कहा मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर बहुत भरोसा था। आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी मुश्किल काम है और पांच बार आईपीएल चैंपियन बनना कोई छोटी बात नहीं है। मुझे लगता है रोहित शर्मा अभी भी कप्तान के तौर पर बेहतरीन विकल्प हैं।
pc- jagran.com, telegraphindia.com,abp live
#Sourav #Ganguly #Gangulys #big #disclosure #leaving #Virats #test #captaincy #told #Rohit #Sharma… #national #News #Hindi