You are currently viewing Sriganganagar Karanpur Assembly By Election Results 2023 Live Vote Counting Bjp Vs Congress News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

12:25 PM, 08-Jan-2024

कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्नर

12:04 PM, 08-Jan-2024

गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना

11:58 AM, 08-Jan-2024

करणपुर विधानसभा चुनाव

कांग्रेस ने 12570 से करणपुर सीट जीती, अभी अधिकारिक घोषणा बाकी

11:56 AM, 08-Jan-2024

नौवें राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर 4802 वोटों से आगे चल रहे हैं।

11:55 AM, 08-Jan-2024

अशोक गहलोत ने एक्स पर दी बधाई

श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।

11:48 AM, 08-Jan-2024

शपथ लेकर इस्तीफा देने वाले पहले मंत्री

केवल शपथ लेकर इस्तीफा देने वाले पहले मंत्री बन सकते हैं टीटी, ऐसा होगा तो आजाद भारत का पहला और दुर्लभ मामला होगा ये

11:46 AM, 08-Jan-2024

कुल 18 राउंड में मतगणना होगी पूरी 

चुनाव जीतने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाने से ये सीट चर्चा में बनी हुई है। परिणाम से तय होगा कि टीटी मंत्री पद पर बरकरार रहेंगे या नहीं। इस चुनाव परिणाम पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं। 18 राउंड में मतगणना पूरी होगी। 

 

11:38 AM, 08-Jan-2024

डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना

मतगणना के दौरान कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर जानकारी दी, उन्होंने लिखा की अबतक 14 राउंड पूरे हो चुके हैं। कांग्रेस 8500 वोट से आगे है। भाजपा ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाके अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया, चुनाव आयोग भी शांत रहा, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। 

 

11:31 AM, 08-Jan-2024

कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने सातवें राउंड की गिनती में 2969 वोटों से अपनी बढ़त बना ली है।

11:13 AM, 08-Jan-2024

Karanpur By Election Result Live: भजनलाल सरकार को बड़ा झटका, मंत्री सुरेंद्र सिंह को मिली हार

करणपुर में कुल 18 में से 6 राउंड्स की गिनती हो चुकी है, छठे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने लगभग ढाई हजार वोट की बढ़त बना ली है। उन्हें अब तक 32 हजार 85 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार व भजनलाल सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को 29 हजार 643 वोट मिले हैं। 

#Sriganganagar #Karanpur #Assembly #Election #Results #Live #Vote #Counting #Bjp #Congress #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live