धरने पर बैठे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में घायल हुए सुरक्षा गार्ड अजीत की मौत के बाद उसके परिजनों ने समाज के लोगों साथ एसएमएस अस्पताल के शवगृह के सामने आर्थिक सुरक्षा की मांग को लेकर धरना दे दिया।
गोगामेड़ी हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह की कल मौत हो गई थी। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अजीत का इलाज चल रहा था। मौत के बाद परिजनों ने समाज के अन्य लोगों के साथ अस्पताल के शवगृह के सामने धरना दे दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजन आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दौरान बदमाशों ने उनके सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह को भी गोलियां मारी थीं। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मंगलवार देर शाम अजीत की मौत हो गई थी।
#Sukhdev #Singh #Murder #Caseसरकषकरम #क #मत #क #बद #क #परजन #धरन #पर #बठ #आरथक #सरकष #क #मग #क #Gogamedi #Case #Death #Ajit #Singh #Family #Members #Sat #Strike #Demanded #Financial #Security