Public Provident Fund Scheme: पीपीएफ स्कीम में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी इस स्कीम में पैसा लगा रहे हैं तो अब मैच्योरिटी पर आपको 16 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे। आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप हर महीने 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा-
पीपीएफ स्कीम आज के समय में निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस योजना में आपको सरकार की ओर से चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है, लेकिन अगर आप इस असमंजस में हैं कि आपको हर महीने कितना निवेश करना चाहिए और किस पर आपको ब्याज का लाभ मिलेगा। आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप हर महीने 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा-
2000 मासिक जमा करने पर आपको कितना पैसा मिलेगा?
अगर आप पीपीएफ स्कीम में 2000 रुपए जमा करते हैं तो एक साल में आपको करीब 24,000 रुपए मिलेंगे। इस तरह करीब 15 साल में आपके 3,60,000 रुपए जमा हो जाएंगे। वहीं, इसमें आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. आपको मिलने वाला ब्याज 2,90,913 रुपये होगा। वहीं, मैच्योरिटी पर आपको कुल 6,50,913 रुपये मिलेंगे।
हर महीने 3000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा?
अगर कोई निवेशक 3000 रुपये जमा करता है तो इस हिसाब से आप 12 महीने में करीब 36,000 रुपये जमा करेंगे। अगर आप इसमें लगातार 15 साल तक निवेश करते हैं तो 5,40,000 रुपए जमा होंगे, जिसमें आपको 4,36,370 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं, मैच्योरिटी पर 9,76,370 रुपये मिलेंगे।
4000 के निवेश पर कितना पैसा मिलेगा?
अगर आप हर महीने 4000 का निवेश करते हैं तो एक साल में आपको करीब 48,000 रुपये मिलेंगे। अगर आप इसे लगातार 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपकी कुल जमा रकम 7,20,000 रुपये और ब्याज की रकम करीब 5,81,827 रुपये होगी। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर 13,01,827 रुपये मिलेंगे।
5000 के निवेश पर कितना पैसा मिलेगा?
अगर कोई निवेशक पीपीएफ योजना में 5,000 रुपये का निवेश करता है, तो पूरे साल में करीब 60,000 रुपये जमा होंगे। इसके बाद अगर आप इस निवेश को अगले 15 साल तक जारी रखते हैं तो आपके पास करीब 9 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें मिलने वाले ब्याज की बात करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से 7,27,284 रुपये जमा होंगे. मैच्योरिटी पर आपको करीब 16,27,284 लाख रुपए मिलेंगे।
(pc rightsofemployees)
#Super #PPF #Scheme #Deposit #month #total #maturity #check #details #lifestyle #News #Hindi